Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : युवाओं ने देश की सुरक्षा व अपने भविष्य के नाम पर किया वोट

पहली बार वोट करने रहे युवाओं में भी अपने वोट को लेकर जोश था, इतना ही नहीं बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता भी पीछे नहीं थे, वह भी अपने मतदान को लेकर समय पर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे !



रादौर, डिजिटल डेक्स।।  आम चुनावों के छठें चरण के दौरान प्रदेश में हुए मतदान में रादौर क्षेत्र के मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। सुबह साढ़े छ: बजे से ही मतदान केंद्रो पर मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। 

महिला हो या पुरूष सभी लोगों अपने अपने मतदान को लेकर खासे उत्साहित थे। पहली बार वोट करने रहे युवाओं में भी अपने वोट को लेकर जोश था। इतना ही नहीं बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता भी पीछे नहीं थे। 


वह भी अपने मतदान को लेकर समय पर अपने मतदान केंद्र पर पहुंचे। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। रादौर के एमएलएन स्कूल में बने बूथ नंबर 171 के मतदान केंद्र पर तकनीकी खराबी के कारण मतदान प्रक्रिया करीब 20 मिनट देरी से शुरू हुई। 

इसके अलावा अन्य किसी जगह कोई बाधा मतदान केंद्र में नहीं देखी गई। कई मतदान केंद्रों को माडल बूथ बनाया गया था। जहां पर बैलून सजावट से लेकर स्वागत द्वार तक बनाए गए थे।

मतदान केंद्रो पर देखी गई खामियां

छठे चरण में हुआ मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। लेकिन मतदान केंद्रो पर कुछ खामियां भी देखी गई। 
हालांकि चुनाव से पहले दावे किए जा रहे थे कि मतदान केंद्रो पर मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी लेकिन उसके बावजूद मतदान केंद्र पर रही खामियों के कारण मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 

मतदाताओं का कहना था की वैसे तो कई बूथों को माडल बूथ का नाम दिया गया है, लेकिन यहां भीषण गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त पंखो व टेंट की उचित व्यवस्था नजर नहीं आई। 

कई बूथों पर मतदाता पानी के इंतजाम न होने से भी नाखुश थे। कुछ पुलिस कर्मचारी भी पंखो की व्यवस्था न होने से इधर उधर छांव का सहारा ढूंढते देखे गए। हालांकि बाद में कुछ पंखों की व्यवस्था की गई लेकिन वह भी नाकाफी रही।

युवाओं ने देश की सुरक्षा व अपने भविष्य के नाम पर किया वोट

सरकारी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर मानवेंद्र सिंह पहली बार वोट करने पहुंचे। उनका कहना था कि उन्होंने अपने सुरक्षित भविष्य व देश की सुरक्षा को लेकर वोट किया। वहीं पहली बार वोट कर रहे प्रथम सैनी व निखिल भी काफी उत्साह में थे। 

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में वह पहली बार अपनी भागीदारी निभा रहे है। यह उनके लिए उत्साह का पल है। हम सभी को मतदान में हिस्सा लेना चाहिए।

मतदान और मायके में से मतदान को दी प्राथमिकता

महिलाओं के लिए उनका मायका बहुत प्यारा होता है। ऐसे में अगर मायके में शादी समारोह हो तो उनका मायके जाने का उत्साह कई गुना बढ़ जाता है। लेकिन रादौर की सेजल सैनी ने अपने मायके में होने वाले शादी समारोह में शामिल होने से पहले मतदान को अधिक महत्त्व दिया। 

सेजल सैनी ने बताया कि उन्हें दो दिन पहले अपनी भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के लिए जाना था। लेकिन मतदान को लेकर उन्होंने अपने मायके जाने की तारीख बढ़ा दी। 

आज अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले मतदान किया और फिर वह अपने मतदान के लिए रवाना हुई। उन्होंने कहा कि मतदान का दिन देश में सबसे बड़ा पर्व है, जो पांच वर्ष में एक बार आता है। इसलिए इस दिन हम सभी को अपनी जिम्मेदारी अवश्य निभानी चाहिए।

ये भी पढ़ें:
रादौर: शराब विक्रेता सचिन को बिक्री करते पकड़ा, मामला दर्ज

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads