कलेक्टर रेट को जिले की जनता के अनुरूप ही किया जा रहा है तैयार
आम जनता से मांगे गए सुझाव, जल्द ही होगा कलेक्टर रेट तैयार- उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार
शुक्रवार को जिला सचिवालय के सभागार में कलेक्टर रेट से संबंधित राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में उपायुक्त ने कलेक्टर रेट से संबंधित मांगी गई सुझावों की समीक्षा की और निर्देश दिए कि जिन सुझावों से जिले के जनता को अधिक से अधिक फायदा हो और सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी हो ऐसे सुझावों को अमल में लाया जाए। उपायुक्त ने कहा कि ऐसी कोई जगह न हो, जिसके मार्किट रेट कम हो और कलेक्टर रेट ज्यादा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही नए कलेक्टर रेटों की सूची जारी कर दी जाएगी।
डीआरओ श्याम लाल ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल 2024 तक नए कलेक्टर रेट लागू करने के लिए जिले की जनता से सुझाव मांगे गए थे। इसके लिए मीडिया में भी प्रचार करवाया गया तथा इसे विभाग की वैबसाइट पर भी डाला गया। शुक्रवार को विचार विमर्श के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में करीब 10 सुझाव आए, जो सुझाव व्यक्तिगत थे, ऐसे सुझाव पर विचार नहीं किया गया बल्कि जो सुझाव सार्वजनिक थे उन पर विचार करने के लिए उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर एडीसी आयुष सिन्हा, एसडीएम छछरौली राजेश पूनिया, एसडीएम रादौर जय प्रकाश सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।