बाल संरक्षण के प्रति सजगता जरूरी
यमुनानगर DIGITAL DESK || हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सदस्य मीना कुमारी ने बाल संरक्षण से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर की जिला सचिवालय में एक संयुक्त बैठक ली जिसमें बच्चों से जुड़े विषयों पर चर्चा की और एक लघु कार्यशाला का भी आयोजन किया गया जिसमें बाल कल्याण समिति, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, बाल देखरेख संस्थान, सामाजिक संस्थाएं शामिल हुए।
आयोग सदस्य मीना कुमारी ने बैठक के दौरान सभी के सुझाव लिए और कहा की बाल संरक्षण के प्रति सभी विभागों को संवेदनशील होना होगा। बच्चों को शिक्षा मेडिकल सुरक्षा संरक्षण सभी सुविधाएं देना सुनिश्चित करना होगा। स्कूलों में बच्चों को किशोर न्याय अधिनियम पोक्सो अधिनियम बाल अधिकारों के प्रति जागरूक करना बेहद आवश्यक है। बाल देखरेख संस्थानों के बच्चों का पोषण शिक्षा और सर्वांगीण विकास मिशन वात्सल्य का उद्देश्य है। बाल देखरेख संस्थानों में आश्रित बच्चों को मुख्यधारा के साथ जोडऩा है। सभी संबंधित विभागों को आपसी ताल मेल बना कर एक मजबूत संरक्षण तंत्र बनाना होगा। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पुलिस हेल्पलाइन 112 सेवा बच्चों के लिए सतर्कता से कार्य करे। समाज को बच्चों के संरक्षण सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य पवन बटार, अलका गर्ग, रेनू रानी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कुसुम लता, जिला बाल संरक्षण इकाई से कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा संरक्षण अधिकारी प्रीति शर्मा, आंचल त्यागी, मुकेश कंसल, गौरव शर्मा मुनीश कुमार और अन्य मौजूद रहे।