Type Here to Get Search Results !

ad

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : चुनाव आयोग : मनोहर लाल और कृष्णपाल गुर्जर की जीती सीटों पर होगी EVM की जांच

दोनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजय घोषित किए गए हैं तथा दोनों ही सांसद केंद्र सरकार में मंत्री हैं !



हरियाणा, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा की करनाल लोकसभा सीट से उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी थी। 

जिस में उन्होंने 𝐄𝐕𝐌 की जांच करने की मांग की थी। इसके अलावा फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप ने भी 𝐄𝐕𝐌 में गड़बड़ी होने की आशंका जताई थी।



ELECTION COMMISSION OF INDIA

Nirvachan Sadan, Ashoka Road, New Delhi-110001

No. ECI/PN/123/2024

20.06.2024

PRESS NOTE

11 applicationsreceived for checking/verification of burnt memory/microcontroller of EVMs for General Elections 2024

In pursuance of theElection Commission's SOP dated June 1, 2024, a total of 8 applications for theGeneral Election to Lok Sabha 2024 and 3 applications for General Election toState Legislative Assemblies have been received for checking/verification ofburnt memory/microcontroller of EVMS post the announcement of results. The details are as given below:


फरीदाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा ने कृष्णपाल गुर्जर को उम्मीदवार बनाया था। यहां से उन्होंने कांग्रेस के महेंद्र प्रताप सिंह को हराकर जीत हासिल की। 

गुर्जर ने यह सीट 𝟏 लाख 𝟕𝟐 हजार 𝟗𝟏𝟒 वोटों के अंतर से जीती थी। जीत के बाद कृष्णपाल गुर्जर भी लगातार तीसरी बार मोदी कैबिनेट में केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए गए है। 

उन्हेंअमित शाह के साथ सहकारिता विभाग दिया गया है। 𝐄𝐂𝐈 के मुताबिक करनाल और फरीदाबाद लोकसभासीट से कांग्रेस उम्मीदवारों को 𝐄𝐕𝐌 चेक करवाईजाएगी। 

करनाल लोकसभा सीट से करनाल में 𝟐 𝐄𝐕𝐌और पानीपत सिटी की 𝟐 𝐄𝐕𝐌 चेक कराई जाएंगी। 
यानी करनाल लोकसभा सीट की 𝟒 𝐄𝐕𝐌 चेक की जाएंगी। वहीं, फरीदाबाद लोकसभा सीट के बड़कल बूथ की 𝟐𝐄𝐕𝐌 चेक कराई जाएंगी।  

दोनों सीटों पर भाजपा प्रत्याशी विजय घोषित किए गए हैं तथा दोनों ही सांसद केंद्र सरकार में मंत्री हैं।  

 ये भी पढ़ें

हरियाणा : नीट परीक्षा में धांधली को लेकर पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads