Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐑𝐞𝐰𝐚𝐫𝐢 𝐍𝐞𝐰𝐬 : अग्निपथ योजना की छुट्टी कराने और फौज में पक्की भर्ती कराने की लड़ाई लड़ेंगे– दीपेन्द्र

Deepender said Haryana, which was at the forefront of development before 2014, has now become the leader in negative indicators. “Every section of the society has been insulted in the BJP government, every section is unhappy with this government and has made up its mind for a change,” he said. He said the BJP government has caused the biggest loss to South Haryana by bringing the Agneepath scheme. “Earlier, 5500 soldiers were recruited on permanent basis in the Army every year, but now 900 Agniveers are being recruited every year, out of which only about 225 Agniveers will be permanent after 4 years,” he said.



रेवाड़ी, डिजिटल डेक्स।। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज सबसे पहले कोसली हलके से धन्यवादी दौरे की शुरुआत करते हुए कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि रोहतक लोकसभा के अंतर्गत आने वाली सभी 9 विधान सभा सीटों पर जीत दिलाई इसके लिए मैं आप सभी का आभारी हूँ। 

उन्होंने भाजपा के अहंकार को चोट मारने, देश के प्रजातंत्र को मजबूत करने और बाबा साहब के संविधान की रक्षा करने के लिये मतदाताओं का धन्यवाद किया और रोहतक लोकसभा क्षेत्र से अभूतपूर्व साथ, समर्थन व आशीर्वाद देने के लिये आभार जताया। 

We will fight for the cancellation of Agniveer Yojana, for permanent recruitment in the army


दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि लोगों ने जो आशीर्वाद दिया है वो व्यर्थ नहीं जायेगा और 3 महीने बाद हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनायेगा। जनता ने देश की राजनीति में संतुलन बनाकर मजबूत विपक्ष और इंडिया गठबंधन को नैतिक बल दिया है। आज संख्या बल भले ही भाजपा के पास हो लेकिन जनभावना हमारे साथ है। 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि उनके परिवार की पीढ़ियों का इस इलाके से संबंध रहा है और यहाँ से उनके परिवार को हमेशा आशीर्वाद मिला है। इस बार भी 36 बिरादरी ने यहां से जो आशीर्वाद दिया है और विश्वास जताया है, जीवन की अंतिम सांस तक उसमें कमी नहीं आने दूंगा।

उन्होंने चुनाव नतीजों की बात करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में हरियाणा की जनता ने कांग्रेस के पक्ष में ऐतिहासिक जनादेश दिया है। 

कांग्रेस गठबंधन को सभी 𝟐𝟖 प्रदेशों की तुलना में सबसे ज़्यादा मत प्रतिशत 𝟒𝟕.𝟔% हरियाणा में मिलने के साथ ही मत प्रतिशत में 𝟐𝟎𝟏𝟗 के मुक़ाबले अन्य राज्यो की तुलना में सर्वाधिक 𝟏𝟗.𝟐% बढ़ोतरी भी हरियाणा में हुई। 

सभी 𝟏𝟎 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को जहां 𝟓 सीटों पर जीत मिली वहीं वोट में ज़बरदस्त इजाफ़ा हुआ और भाजपा के वोट में ज़बरदस्त गिरावट आई। 

इस चुनाव में 𝟒𝟔 विधानसभा सीटों में कांग्रेस को बढ़त मिली जबकि भाजपा को सिर्फ 𝟒𝟐 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली। 

प्रदेश के सभी 𝟗𝟎 के 𝟗𝟎 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस का भाजपा की तुलना में वोट बढ़ा है, 𝟕𝟖 सीटों पर 𝟐𝟓,𝟎𝟎𝟎 वोटों से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, बाक़ी 𝟏𝟐 में भी बढ़ोतरी हुई। 

यानी सभी हल्कों में कांग्रेस के मत प्रतिशत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई, जबकि भाजपा हर सीट पर घटी। यानी हरियाणा की जनता ने बदलाव का स्पष्ट संकेत दे दिया है।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 𝟐𝟎𝟏𝟒 के पहले जो हरियाणा विकास में सबसे आगे था, आज वो बदहाली में सबसे आगे हो गया। बीजेपी सरकार में हर वर्ग का अपमान किया गया, हर वर्ग इस सरकार से दुखी है और बदलाव का मन बना चुका है। 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर दक्षिण हरियाणा का सबसे बड़ा नुकसान किया है। पहले हर साल फौज में 𝟓𝟓𝟎𝟎 की पक्की भर्ती होती थी, लेकिन अब हर साल 𝟗𝟎𝟎 अग्निवीर लिये जा रहे हैं जिसमें से 𝟒 साल के बाद करीब 𝟐𝟐𝟓 अग्निवीर ही पक्के होंगे। 

उन्होंने ऐलान किया कि अब विपक्ष मजबूत है और अग्निवीर योजना की छुट्टी कराने और फौज में पहले की तरह पक्की भर्ती कराने की लड़ाई लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अहीर रेजिमेंट के गठन की लड़ाई लड़ने की बात कही। 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग विधान सभा से पारित कर केंद्र सरकार को भिजवाने का काम करेंगे। 

दीपेन्द्र हुड्डा ने अपने वायदों को दोहराते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने लूला अहिर के जिस रीजनल सेंटर को तोड़ने की कोशिश की थी, उस रीजनल सेंटर को विश्वविद्यालय का स्वरूप देने का काम करेंगे। 

भाजपा सरकार ने 𝟏𝟎 साल तक कोई यूनिवर्सिटी देना तो दूर एक नया कॉलेज या स्कूल तक नहीं दिया। युवाओं के रोजगार के विषय में बोलते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीते 𝟏𝟎 वर्षों में पूरे हरियाणा में कोई औद्योगिक क्षेत्र नहीं लगा। 

यही कारण है कि हरियाणा में देश की सबसे बड़ी बेरोजगारी है। हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही पहली कलम से आईएमटी मानेसर की तर्ज पर कोसली में औद्योगिक क्षेत्र बनाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि 𝟐 महीने बाद प्रदेश में विधान सभा चुनाव होंगे और चुनाव के बाद हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनेगी। यहाँ 𝟏𝟎 साल में विकास के मामले में जो कमी रह गयी है, वो ब्याज समेत पूरी करने का काम करेंगे। 

दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी के संकल्पों को बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों की पेंशन 𝟔𝟎𝟎𝟎 रुपया करेंगे। 

एससी, बीसी व गरीब परिवारों के लिये 𝟏𝟎𝟎-𝟏𝟎𝟎 गज के मुफ्त प्लॉट की योजना शुरु करेंगे और जिन्हें मकान की जरूरत है उनको 𝟑.𝟓 लाख रुपये की लागत से इंदिरा आवास योजना के तहत 𝟐 कमरे का मकान देंगे। 

केंद्र सरकार में 𝟑𝟎 लाख और हरियाणा में 𝟐 लाख सरकारी नौकरी खत्म कर दी। हरियाणा में सरकार बनने पर पहली कलम से खाली पड़े पदों पर मेरिट, रिजर्वेशन, पेंशन वाली पक्की भर्ती करेंगे। किसानों को एमएसपी गारंटी, कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन और हर वर्ग की सुनवाई करने वाली सरकार बनायेंगे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री जगदीश यादव, पूर्व विधायक राव यादवेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री राव नरेंदर सिंह, पूर्व सीपीएस अनिता यादव, पूर्व मंत्री एमएल रंगा, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, पूर्व विधायक वीरेंदर कादियान, सोनू हुड्डा, वेद प्रकाश विद्रोही, मनोज कोसली, राहुल राव, अनिल पाल्हावास, रामफल कोसलिया, कैलाश, 

अविनाश यादव, श्याम यादव, डॉ. अनिल, दीवान सिंह चौहान, महावीर मसानी, संजय भाला, ओमप्रकाश डावला, दुष्यंत यादव, शकुंतला भागवरिया, ओमप्रकाश भारद्वाज, कुलजीत यादव, विनोद गोला जिला पार्षद, लवली यादव, जवन सिंह, रेखा दहिया, सुरेंद्र नाहर, सेवानिवृत्त न्यायाधीश राकेश यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें  
रादौर : गंगा दशहरा पर यमुनानदी घाट में उमड़ा आस्था का सैलाब

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads