पालतू कुत्ते से परेशान पड़ोसी : कुत्ते की हरकतों से परेशान पड़ोसियों ने दी पुलिस को शिकायत !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव बापौली में पालतु कुत्ते को लेकर विवाद हो गया। जिसमें व्यक्ति ने पड़ोसियों पर उसे जान से मारने की धमकी देने व गाली गलौच करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया है। गांव बापौली निवासी सुखदेव सिंह ने बताया कि ऊषा रानी व उसका बेटा कर्ण हमारे पड़ोसी है। जो हमारे साथ रंजिश रखते है।
उनके पास एक पालतु कुत्ता भी है। जो अक्सर हमारे घर के बाहर घूमता रहता है। जब भी मेरा बेटा गली में जाता है तो यह कुत्ता उसके पीछे भाग लेता है और उसे काटने का प्रयास करता है।
इस बारे हम कई बार उक्त लोगों बोल चुके है। इसी को लेकर जब गत दिवस भी मैने उक्त लोगों को अपना कुत्ता बांधकर रखने के लिए बोला तो दोनों ने उसे गालियां देनी शुरू कर दी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी।