गोबिंदपुरी रोड़ स्थित शराब ठेका सबसे महंगा बिका
यमुनानगर DIGITAL DESK || नगराधीश पीयूष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में वर्ष 2024-25 के लिए आबकारी एवं कराधान विभाग ने शराब ठेकों की बिड खोली, 56 जोन में से 33 जोन 1 जून को बिक चुके थे। उन्होंने बताया कि 23 जोन के लिए बोली हुई, इसमें 14 जोन ही बिक सके व नौ जोन पर किसी ने बोली नहीं लगाई। उन्होंने बताया कि 14 जोन का रिजर्व प्राइज 55 करोड़ 53 लाख रुपये रखा गया था, यह जोन 58 करोड़ 34 लाख रुपये में बिके। इनमें गोबिंदपुरी रोड़ स्थित शराब ठेका सबसे महंगा बिका। यह आठ करोड़ 81 लाख 76 हजार रुपये में बिका।
इस मौके पर डीईटीसी एक्साइज कृष्ण यादव, एईटीओ सतबीर सिंह, एईटीओ प्रवीण कपिल व एक्साइज इंस्पेक्टर माहन राणा व कपिल सैनी सहित शराब ठेकेदार उपस्थित रहे। उनकी मौजूदगी में शराब ठेकों की बोली लगी। सबसे अधिक आठ जोन स्काचटैप लिक्कर ने खरीदे। तीन जोन ब्रिजपाल राणा, दो एचएस लिक्कर और एक प्रवेश कुमार ने खरीदा।
उन्होंने बताया कि एक जून को आबकारी विभाग ने आनलाइन बिड खोली थी, जिसमें से 33 जोन बिक गए। इनमें रिंकू के 11, ब्रिजपाल के सात, एचएस लिक्कर के पांच, स्काचटैप के पांच, राज सिंह व महेंद्र का एक-एक और अमनदीप के दो जोन खुले थे। इनका रिजर्व प्राइज 138 करोड़ रुपये रखा गया था। यह जोन 148 करोड़ में बिके। उन्होंने बताया कि नौ जोन की बोली अभी लंबित है, इन नौ जोन का रिजर्व प्राइज 36 करोड़ 28 लाख रुपये रखा गया था लेकिन इन जोन पर किसी ने बोली नहीं लगाई। इन जोन में जोन तीन कोटला रत्तूवाला, जोन छह प्रतापनगर ताजेवाला, जोन 37 कांसापुर रोड़ ससौली, जोन 41 मंडेबरी, जोन 42 हाईवे रेस्ट हाउस, जोन 43 फर्कपुर जोडिया, जोन 44 लक्कड़ मंडी सहारनपुर रोड़, जोन 46 पांसरा सहारनपुर रोड़ और जोन 54 हरनौली, सलेमपुर बांगर शामिल है।