पुलिस सुस्त चोर दुरुस्त… थाना जठलाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं से किसान परेशान हैं. लगातार चोरी के मामले बढ़ रहे हैं. वहीं पुलिस अभी तक चोरों का पता नहीं लगा पाई !

जिससे किसानों को हजारों रूपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी कड़ी में गांव खजूरी से एक बार फिर से तीन किसानों के टयूबवैलों को चोरों ने निशाना बनाते हुए वहां से मोटरे चुरा ली। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
गांव खजूरी निवासी प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह के समय जब वह अपने खेत में गया तो उसने देखा कि किसी ने टयूबवैल के कमरे की दीवार को तोड़ा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो वहां से टयूबवेल की मोटर गायब थी।
वहीं स्टार्टर से भी तेल गायब था। उसने आसपास जांच की तो पता चला कि पड़ोसी किसान अर्जुन व अनिल के टयूबवैल से भी अज्ञात लोगों ने मोटरे चुराई है। जिससे किसानों को हजारों रूपए का नुकसान पहुंचा है।
वही, गांव जयपुर से दो किसानों के टै्रक्टर से बैटरियां चोरी हो गई। चोरी की सूचना उन्हें सुबह लगी जब वह अपने ट्रैक्टर के पास पहुंचे। मामले की शिकायत पर जठलाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वही, गांव जयपुर से दो किसानों के टै्रक्टर से बैटरियां चोरी हो गई। चोरी की सूचना उन्हें सुबह लगी जब वह अपने ट्रैक्टर के पास पहुंचे। मामले की शिकायत पर जठलाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बता दे कि चार दिन पहले गांव कांजनू से भी चोरों ने तीन ट्रैक्टरों से बैटरियां चोरी की थी। पुलिस को दी शिकायत में गांव जयपुर निवासी अंकित ने बताया कि उनका ट्रैक्टर उनके घर के बाहर गली में खड़ा रहता है। रात के समय भी उनका ट्रैक्टर वहीं पर खड़ा था।
सुबह जब वह उठे तो उन्होंने देखा कि टै्रक्टर की बैटरी गायब थी। उन्होनें आसपास छानबीन की तो पता चला कि उनके पड़ोसी राजकिरण के ट्रैक्टर से भी बैटरी गायब थी। उन्होनें आसपास पता लगाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।