हर घर तक पहुंच रही सरकार: मलिक रोज़ी आनंद
महिला एवं बाल विकास की और से आपकी बेटी हमारी बेटी प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना पोषण योजना आर्थिक या शारीरिक रूप से कमजोर परिवारों के 18 वर्ष की आयु बच्चों स्पोंसरशिप लाभ निसंतान दम्पतियों को दत्तक ग्रहण सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है वही शोषित महिलाओं को वन स्टॉप में एक छत के नीचे चिकित्सा परामर्श और क़ानूनी और आश्रय सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है जिसका लाभ वर्तमान में उनके घर तक पहुँच कर दिया जा रहा है.
रोजी मालिक आनंद ने बताया वर्तमान में महिलाओं और बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है सरकार की और से सभी संभव सुविधा दी जा रही है बच्चों महिलाओं के पोषण से लेकर संरक्षण तक सुनिश्चित किया जा रहा है जिस प्रकार को एक पौधे को सींच कर बड़ा होने तक ध्यान रखा जाता है उसी तरह से बच्चों और महिलाओं के लिए सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है
मोके पर मुख्यातिथि ने पौधारोपण किया और सभी को सन्देश दिया की प्रकृति और भूमि हमारी माता के समान है इसको सहेजना सभी का कर्तव्य है सभी को एक पौधा जरूरी लगाना चाहिए उसकी देख रेख भी करें मोके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी तरविंदर कौर सुपरवाईजर और अन्य मौजूद रहे