पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस ने बेटियों को खिलाड़ी बनाया, बीजेपी ने अपने नेताओं से उन बेटियों का उत्पीड़न करवाया, हरेक महिला और हरेक हरियाणवी के दिल में है महिला खिलाड़ियों से हुए अन्याय की टीस !
भिवानी, डिजिटल डेक्स।। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि कांग्रेस ने किसानों को कर्ज माफी, बिजली के बिल माफी और एमएसपी दी, लेकिन बीजेपी ने उन्हें लाठी, डंडे और गोलियां दी।
कांग्रेस ने जवानों को पक्की नौकरियां दी, लेकिन बीजेपी ने उन्हें कौशल निगम और अग्निवीर जैसी ठेका प्रथा दी। कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं को खिलाड़ी बनाया, लेकिन बीजेपी ने उन्हें नशेड़ी बनाया।
कांग्रेस ने बेटियों को देश का नाम रोशन करने वाली खिलाड़ी बनाया, लेकिन बीजेपी ने अपने नेताओं से उन बेटियों का उत्पीड़न करवाया। कांग्रेस ने व्यापारियों को इंस्पेक्टर और गुंडाराज से मुक्ति दिलाई, लेकिन बीजेपी ने अपराधियों को संरक्षण देकर व्यापारियों पर गोलियां बसवाईं।
कांग्रेस ने प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और रोजगार देने में हरियाणा को देश का नंबर वन राज्य बनाया तो बीजेपी ने उसे बेरोजगारी, अपराध और नशे में नंबर वन बनाया। इसलिए 𝟏𝟎 साल कांग्रेस और 𝟏𝟎 साल बीजेपी का कार्यकाल देखने के बाद जनता को दोनों सरकारों के कामों की तुलना करनी चाहिए और इसी आधार पर विधानसभा में वोट करनी चाहिए।
हुड्डा आज भिवानी में धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी और भिवानी-महेंद्रगढ़ से पार्टी प्रत्याशी रहे राव दान सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
हुड्डा आज भिवानी में धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान, हिसार से सांसद जयप्रकाश जेपी और भिवानी-महेंद्रगढ़ से पार्टी प्रत्याशी रहे राव दान सिंह समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं में इतना जबरदस्त उत्साह देखने को मिला कि दादरी के बाद भिवानी में भी सम्मेलन बड़ी रैली में बदल गया। लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ हुड्डा और चौ. उदयभान का स्वागत किया।
भारी जनसमूह और जनता के जोश को देखकर दोनों नेता बेहद उत्साहित नजर आए। सम्मेलन में भिवानी जिला परिषद की चेयरपर्सन समेत कई पार्षदों और सरपंचों ने भी कांग्रेस ज्वाइन की।
अपने संबोधन में हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा की पहचान किसान, जवान और पहलवान समेत हर वर्ग का अपमान किया।
अपने संबोधन में हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा की पहचान किसान, जवान और पहलवान समेत हर वर्ग का अपमान किया।
देश का नाम रोशन करने वाली पहलवान बेटियां जब न्याय मांगने के लिए बीजेपी सरकार के पास गईं तो उनको दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया।
उस अत्याचार की टीस हरेक महिला और हरेक हरियाणवी के दिल में है। इसी टीस को लोगों ने लोकसभा में वोटिंग के जरिए जाहिर किया और पूरे देश में कांग्रेस गठबंधन को सबसे ज्यादा वोट हरियाणा से मिले।
भिवानी ने भी कांग्रेस का भरपूर साथ दिया लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी इससे ज्यादा समर्थन और सभी सीटों को जीतने की उम्मीद करती है।
सम्मेलन के मंच से हुड्डा ने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्ग दम्पति को 𝟏𝟐𝟎𝟎𝟎 रुपये महीना यानी 𝟔𝟎𝟎𝟎-𝟔𝟎𝟎𝟎 रुपये पेंशन दी जाएगी। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा।
सम्मेलन के मंच से हुड्डा ने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्ग दम्पति को 𝟏𝟐𝟎𝟎𝟎 रुपये महीना यानी 𝟔𝟎𝟎𝟎-𝟔𝟎𝟎𝟎 रुपये पेंशन दी जाएगी। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा।
महंगाई से राहत देने के लिए 𝟑𝟎𝟎 यूनिट मुफ्त बिजली और 𝟓𝟎𝟎 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। सरकारी विभागों में खाली पड़े 𝟐 लाख से ज्यादा पदों पर पक्की भर्तियां होंगी और पेपर लीक व भर्ती माफिया का सफाया किया जाएगा।
हरियाणा में भी राजस्थान की कांग्रेस सरकार की तर्ज पर 𝟐𝟓 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की योजना लागू की जाएगी। कांग्रेस फिर से गरीब, एससी और ओबीसी को 𝟏𝟎𝟎-𝟏𝟎𝟎 गज के मुफ्त प्लॉट व मकान देने की योजना को शुरू करेगी।
खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ, पद पाओ’ की नीति को दोबारा लागू किया जाएगा। पिछड़ा वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की लिमिट को 𝟔 से बढ़ाकर 𝟏𝟎 लाख किया जाएगा।