हरियाणा में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी क्योंकि हरियाणा प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों में भी प्रदेश की जनता अपना मत सिर्फ प्रदेश के स्थानीय मुद्दों पर ही डालेगी
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि देश के 7 राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में आए नतीजों ने साफ कर दिया है कि भाजपा को हराने के लिए जनता ने अपना विश्वास क्षेत्रीय दलों पर अधिक व्यक्त किया है।
इससे यह साफ हो गया है कि हाल ही में 7 राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय मुद्दों का कोई महत्व नहीं था बल्कि सभी राज्यों में विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़ा गया।
ऐसे में जिन राज्यों में क्षेत्रीय दल थे वहां पर कांग्रेस के बजाय स्थानीय मुद्दों को अहमियत देते हुए लोगों ने क्षेत्रीय दलों के उम्मीदवारों को जितवाया। और जिन राज्यों में क्षेत्रीय दल नहीं थे सिर्फ वहां पर ही कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं।
हाइलाइट
जिन राज्यों में क्षेत्रीय दल नहीं थे सिर्फ वहां पर ही कांग्रेस के उम्मीदवार जीते हैं
एक मात्र इनेलो पार्टी ने हमेशा प्रदेश की जनता के मुद्दे विधानसभा के अंदर और बाहर मजबूती से उठाए हैं, कांग्रेस तो चाहे विधानसभा के अंदर हो या बाहर दोनो ही जगह भाजपा की मदद करने में लगी रही
सदन में जब भी प्रदेश की जनता के मुद्दे उठाकर भाजपा को घेरता तब नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा बीच में उठकर शायरी करने और चुटकुले सुनाने लगते थे ताकि मुद्दे को भटका कर भाजपा को बचाया जा सके
राज्यसभा के चुनाव में भाजपा समर्थित सुभाष चंद्रा को भूपेंद्र हुड्डा ने ही स्याही कांड करके जितवाया और कांग्रेस और इनेलो समर्थित आर के आनंद को हरवा कर कांग्रेस पार्टी से ही गद्दारी की
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में इनेलो-बसपा का गठबंधन सबसे मजबूत स्थिति में है।
हरियाणा में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी क्योंकि हरियाणा प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों में भी प्रदेश की जनता अपना मत सिर्फ प्रदेश के स्थानीय मुद्दों पर ही डालेगी।
एकमात्र इनेलो पार्टी ने हमेशा प्रदेश की जनता के मुद्दे विधानसभा के अंदर और बाहर मजबूती से उठाए हैं। कांग्रेस तो चाहे विधानसभा के अंदर हो या बाहर दोनो ही जगह भाजपा की मदद करने में लगी रही।
सदन में जब भी हम प्रदेश की जनता के मुद्दे उठाकर भाजपा को घेरते थे तब नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा बीच में उठकर शायरी करने और चुटकुले सुनाने लगते थे ताकि मुद्दे को भटका कर भाजपा को बचाया जा सके। भूपेंद्र हुड्डा विपक्ष के नेता कम और भाजपा के सहयोगी ज्यादा रहे हैं।
पिछले पांच सालों में हुड्डा ने भाजपा के खिलाफ कोई काम नहीं किया बल्कि हमेेशा भाजपा की मदद की है। राज्यसभा के चुनाव में भाजपा समर्थित सुभाष चंद्रा को भूपेंद्र हुड्डा ने ही स्याही कांड करके जितवाया और कांग्रेस और इनेलो समर्थित आर के आनंद को हरवा कर कांग्रेस पार्टी से ही गद्दारी की।
ये भी पढ़ें : 'पिछड़ा वर्ग सम्मान' सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "नायब सिंह सैनी के कैबिनेट ने तीन निर्णय लिए