कावड़ियों के डीज़े सरकार न लगाये रोक, चालान हुआ तो हम भरेंगे - जयहिंद
भिवानी, डिजिटल डेक्स || जयहिंद सेना सुप्रीमो नवीन जयहिन्द यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, असंध, सफीदों, गोहाना, हाँसी, हिसार , फतेहाबाद, सिरसा के बाद बुधवार को भिवानी में घी और लंगोट लेकर प्रेस वार्ता करने पहुँचें । पत्रकारों से बातचीत में बताया की प्रदेश में आगामी राज्यसभा चुनाव होने जा रहा है और वे इस चुनाव में हिस्सा लेंगे ।
इसके साथ ही जयहिन्द ने हरियाणा के सभी विधायकों के फोन नंबर जारी किए और जनता से अपील करी के सभी अपने–अपने विधायक से बात करें और जयहिन्द के लिए समर्थन मांगे या ना मांगे लेकिन उन्हे फोन करके अपनी समस्या जरूर बताएं।
नवीन जयहिंद ने मोबाइल नंबर 7027-822–822 जारी करते हुए जनता से अपील की, जनता इस नंबर पर कॉल करके वोट जरुर डालें।
जयहिन्द ने बताया की सरपंच, हरियाणा पुलिस, आशा वर्कर्स,दलित, बाहरी भर्ती, खेल कोटा, पहरावर, फैमिली आईडी ये जो मुद्दे हमने उठाए थे और जिन भी लोगो को इन मुद्दों के उठने से लाभ हुआ है वे लोग अपने–अपने विधायकों को फोन जरूर करें।
नवीन जयहिन्द ने हरियाणा में होने वाले राज्यसभा के चुनावी मैदान में पक्ष व विपक्ष के लिए पहले नंबर की छुट्टी बोल रखी है। जयहिन्द का कहना है की अगर पक्ष या विपक्ष के पास कोई संघर्षशील व योग्य उम्मीदवार है जिसने 21 साल सरकारों से लड़ाई लड़ी हो, तो उसे हमारे सामने लाए। उन्होंने चार इंजन सरकार से लड़ाई लड़ी है। अगर है ऐसा कोई पहलवान तो पार्टियाँ मैदान में उतारे ।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी कहते है की दुष्यंत चौटाला उम्मीदवार उतारे और दुष्यंत चौटाला जी कहते है की भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी उम्मीदवार उतारेंगे। इस पर जयहिन्द का कहना है की अगर वें ईडी–सीडी या सीबीआई से डर रहे है तो उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है, ईडी–सीडी, सीबीआई को हमारे तम्बू में भेज दें।
जयहिन्द ने कहा दुष्यंत चौटाला जी सिर्फ अपना व अपनी माता जी का समर्थन हमे दें बाकी विधायकों की चिंता न करें साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी भी अपने 28 विधायकों की चिंता ना करें, हमे समर्थन दें। क्योंकि हारेगा तो जयहिन्द हारेगा इसमें किसी पार्टी का नाम कहीं नहीं आएगा। और अगर जयहिन्द जीतेगा तो जीत विपक्ष की होगी।
जयहिन्द का कहना है की प्रदेश में जब राज्यसभा चुनाव होता है तो उसमे सिर्फ विधायक ही वोट डाल सकते है लेकिन राज्यसभा चुनाव में MLC की तरह वोटिंग होनी चाहिए जिसमे टीचर, डॉक्टर, सरपंच, पार्षद वोट डाल सके।
हाइलाइट
जयहिंद राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए समर्थन माँगने भिवानी पहुँचें
जनता के बीच जयहिंद ने सार्वजनिक किए विधायकों के नंबर
Syl पर क्यों चुप है विपक्ष - जयहिंद
हरियाणा के लिए बने अलग राजधानी और हाईकोर्ट - जयहिंद
सीईटी क्वालीफाई सभी युवाओं को मिले पेपर में बैठने का मौक़ा-जयहिंद
राज्यसभा उम्मीदवारी के लिए जयहिंद ने मांगा जनता से समर्थन, 7027–822–822 पर कॉल कर वोट करें
अबकी बार फिर नशे के खिलाफ और भाईचारे के साथ लायेंगे कावड़- जयहिंद
जयहिंद ने कहा कि सीईटी क्वालीफाई करे और सीईटी क्वालीफाई बेरोज़गारों को 10 हज़ार रुपए रोज़गार भत्ता मिले ।
रही बात केसों की तो गौ माता के लिए, गृह मंत्री अमित शाह से सवाल पूछने के लिए, किसानों की आवाज उठाने को लेकर, भर्तियों में भ्रष्टाचार का विरोध करने को लेकर हम पर एक दर्जन केस दर्ज है
नवीन जयहिंद ने हाल ही में एक प्राइवेट न्यूज चैनल द्वारा नवीन जयहिन्द के राज्यसभा चुनाव लडने को लेकर किए गए एक सर्वे का उदाहरण देते हुए कहा की 87% लोग यह चाहते थे की राज्यसभा चुनाव में जयहिन्द को चुनाव लडना चाहिए और जयहिन्द को विपक्ष का उम्मीदवार होना चाहिए।
साथ ही नवीन जयहिंद ने सरकार द्वारा जारी किए गए नंबरों में भिवानी से विधायक घनश्याम सराफ जी का नंबर 9812022861 , दूसरे जो लोहारू से विधायक जय प्रकाश दलाल जी 9728454444 और तोशाम से विधायक किरण चौधरी जी का नंबर 9416337956 बवानी खेड़ा से विधायक बिशंबर सिंह 8037889444 जी के नंबर सार्वजनिक किए और कहा मेरे लिये भले ही फ़ोन न करे पर अपनी समस्याओं के लिए ज़रूर फ़ोन करें ।
जयहिंद ने बताया कि हम हर बार की तरह इस बार भी नशे के खिलाफ व भाईचारा बना रहे इसके लिए हरिद्वार से कांवड़ लेकर आएंगे। वही सरकार से भी अपील की कि सरकारें डीजे पर रोक न लगाये ।
ये भोले के भक्तों का उत्सव है और हज़ारों लोग जो किराए पर डीजे देते है उनका रोज़गार है । ऐसे में सरकार उन्हें बेरोज़गार करने का भी काम कर रही है । अगर उनका डीजे का चालान हुआ तो वे उनका चलान भरेंगे। साथ ही युवाओं से भी अपील की कि कावड़ लाते समय भाईचारे को बनाए रखे और कभी नशा न करने की क़सम लेकर ही कावड़ उठाए।
इस मौके पर मनोज वशिष्ठ कितलाना उपाध्यक्ष आदर्श ब्राह्मण समाज, सुभाष फौजी प्रधान ब्राह्मण सभा, हरेंद्र, आनंद मास्टर, डॉ नीरज, रवि फौजी, अजय सांगवान, नवीन यादव, आशीष मास्टर, सूरजभान राधा स्वामी, रमेश ,सोनू ,रामू आदि साथी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : प्रदर्शनकारी नर्सिंग स्टाफ को CMO ने धक्के देकर प्रदर्शन से हटाया, बोले- यहां नहीं कर सकते प्रदर्शन