Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Ambala News : अंबाला के इस गांव में तेंदुए की दहशत –4 साल के बच्चे पर किया हमला

झाड़ियों से तेंदुआ निकल कर आया और बच्चे को गर्दन से पकड़कर झाड़ियों की ओर भागने लगा, लेकिन बच्चे की मां ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए का पीछा किया और तेंदुए से भिड़ गई




अंबाला, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा में तेंदुए की दहशत बढ़ती जा रही है। ताजा मामला अंबाला से सामने आया है, जहां अंबाला के गांव ठरवा में रविवार शाम करीब 5 बजे 4 साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया।

बता दें कि तेंदुआ बच्चे को गर्दन से पकड़कर करीब 500 गज दूर झाड़ियों तक ले गया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा मां के साथ सड़क पर आगे चल रहा था। 

बच्चे की मां दूसरे बच्चे को गोद में उठाकर चल रही थी। तभी अचानक झाड़ियों से तेंदुआ निकल कर आया और बच्चे को गर्दन से पकड़कर झाड़ियों की ओर भागने लगा, लेकिन बच्चे की मां ने हिम्मत दिखाते हुए तेंदुए का पीछा किया और तेंदुए से भिड़ गई। महिला के प्रयास से तेंदुआ बच्चे को छोड़कर झाड़ियों में घुस गया।



तेंदुए के हमले के बाद महिला के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण बच्चे को गंभीर अवस्था में डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। 

बच्चा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। बच्चे के जबड़े और गर्दन पर काफी गहरे जख्म बताए जा रहे हैं। परिजनों ने बच्चे को गंभीर रूप से घायल लहूलुहान हालत में नारायण गढ़ अस्पताल में दाखिल कराया।

लेकिन बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads