Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : भाजपा की अहंकारी सरकार को जनता की चेतावनी है लोकसभा चुनाव के नतीजे- दीपेंद्र

MP Deepender Hooda has said that the results of the Lok Sabha elections are a warning to the arrogant BJP government from the people of India. He said the mandate has weakened the government, and strengthened the Opposition. Speaking on the discussion on the motion of thanks to the President's address, MP Deepender Hooda said the 2024 mandate is against the arrogance and dictatorial working style of the BJP. “The people of the country have hurt dictatorship and arrogance by snatching the majority from the ruling party and have also save India’s Constitution and democracy. If the government does not change its attitude, a strong opposition will emerge as a strong alternative then in the next elections,” he said.


हरियाणा, डिजिटल डेक्स।। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे भाजपा की अहंकारी सरकार को जनता की चेतावनी है। इस जनादेश ने सरकार को कमजोर और विपक्ष को मजबूत करने का काम किया है। 

ये जनादेश भाजपा के अहंकार और तानाशाही की कार्यशैली के खिलाफ है। सरकार ने यदि अपना रवैया नहीं बदला तो अगले चुनाव में मजबूत विपक्ष, मजबूत विकल्प के रुप में उभरकर सामने आयेगा। 

Results of the Lok Sabha elections are a warning from the people to the arrogant BJP government


राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा में सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश की जनता ने सत्तारुढ़ दल से बहुमत को छीनकर तानाशाही और अहंकार को चोट मारी है साथ ही देश के संविधान और प्रजातंत्र को बचाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि कि सरकार 𝟖𝟎 करोड़ देशवासियों को अनाज देना अपनी उपलब्धि बता रही और मनरेगा योजना को कांग्रेस की विफलता का प्रतीक बता रही थी। लेकिन जनादेश के माध्यम से 𝟖𝟎 करोड़ लोग कह रहे हैं कि उन्हें 𝟓 किलो अनाज नहीं, स्वाभिमान चाहिए, काम चाहिए। 

उन्हें सरकार की रोटी नहीं, इज्जत की रोटी चाहिए, रोजगार चाहिए। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण में भाजपा के पिछले 𝟏𝟎 साल के नारों जैसे हर साल 𝟐 करोड़ रोजगार, किसानों की दोगुनी आमदनी, काला धन, वन रैंक वन पेंशन, 𝟓 ट्रिलियन इकोनॉमी का कहीं कोई जिक्र तक नहीं था। 

भाजपा के अहंकार के कारण ही हर वर्ग को अपने लिये सड़कों पर आना पड़ा और हर बार सरकार पीड़ितों के साथ नहीं अत्याचारी के साथ दिखायी दी। पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा में भी लोगों ने भाजपा के अहंकार की राजनीति और बनाम की राजनीति को नकारने का काम किया। 

भाजपा सरकार ने बाबा साहब के संविधान, संवैधानिक संस्थाओं और संसदीय लोकतंत्र पर लगातार प्रहार कियेे। भाजपा के अहंकार ने संविधान को तार-तार करके 𝟏𝟒𝟔 सांसदों को एक दिन में एक साथ निलंबित करने का रिकार्ड बनाया।

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जनता ने भाजपा के अहंकार को तोड़कर इंडिया गठबंधन को देश के 𝟐𝟖 प्रदेशों में सबसे ज्यादा मत प्रतिशत 𝟒𝟕.𝟔 प्रतिशत हरियाणा में दिया। धर्म, जाति, क्षेत्र के आधार पर ध्रुवीकरण और एक ‘बनाम’ दूसरे की राजनीति को जनता ने नकार दिया। 

हरियाणा की सभी 𝟗𝟎 विधानसभाओं में कांग्रेस के मत प्रतिशत में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई तो भाजपा के मत प्रतिशत में जबरदस्त गिरावट हुई। जनता ने 𝟒𝟎𝟎 पार के नारे की हकीकत को समझ लिया और भाजपा से बहुमत छीनकर अल्पमत में पहुंचा दिया।

देश-प्रदेश में रिकार्ड बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज 𝟒𝟓 साल की सबसे बड़ी बेरोजगारी है। जबकि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है। 

आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी से हताशा, हताशा से नशे और नशे से अपराध या पलायन की तरफ बढ़ गया। ये कैसा अमृतकाल है कि हमारे नौजवानों को देश छोड़कर विदेशों में जाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा पेपर लीक और भर्ती घोटाले हरियाणा में हुए हैं। अभिभाषण में एक बार भी भ्रष्टाचार या काले धन का जिक्र नहीं हुआ। 

लोग अब कह रहे हैं कि काला धन नहीं, काले धन वालों को बीजेपी में लायेंगे वाशिंग मशीन चलायेंगे। काले धन पर भाजपा की नीयत सही होती तो भाजपा को वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से चंदा लेने के नाम पर वोट मांगना चाहिए था।

सांसद दीपेंद्र ने कहा कि किसान की दोगुनी आमदनी का नारा देने वाली भाजपा राज में किसान की आमदनी दोगुनी नहीं हुई लागत दोगुनी हो गयी, किसानों का दुःख दर्द दोगुना हो गया। 

दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की मांग की। अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना की मांग न तो फौज ने की, न ही देश के नौजवानों ने की, न तो भाजपा के घोषणा पत्र में कहा गया था। 

भाजपा के 𝟓 ट्रिलियन इकोनॉमी के नारे पर प्रहार करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि ऑक्सफेम की रिपोर्ट बताती है कि 𝟏 प्रतिशत अमीरों के पास देश की 𝟔𝟎 प्रतिशत संपत्ति है, इस हिसाब से कहीं 𝟑 ट्रिलियन संपत्ति बड़े उद्योगपतियों के पास न चली जाएं। भाजपा ने अर्थव्यवस्था की ऐसी परिस्थिति बना दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads