Type Here to Get Search Results !

ad

𝐀𝐦𝐛𝐚𝐥𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬 : राज्य सरकार नारी सशक्तिकरण के प्रति संकल्पबद्ध : असीम गोयल

विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल महिलाओं को किया सम्मानित




अंबाला, डिजिटल डेक्स ||  हरियाणा के महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने कहा राज्य सरकार नारी सशक्तिकरण के प्रति संकल्पबद्ध है और इनके हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।


गोयल कल अम्बाला जिला के नारायणगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षत्रों में गौरव प्राप्त महिलाओं को सम्मानित करने के बाद बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी  सुमन सैनी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।  इस कार्यक्रम के दौरान विभागीय आयुक्त व सचिव अमनीत पी. कुमार (आई.ए.एस.), निदेशक श्रीमती मोनिका मालिक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना के लाभार्थियों के लिए जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यक्रम में महिलाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। 



उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत मजदूरी की क्षति के बदले में नकद राशि को प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है ताकि गर्भवती गरीब महिला को अपनी गर्भावस्था के दौरान काम न करना पड़े। 


इसके अंतर्गत गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को पहले दो जीवित बच्चों के लिए लाभ दिया जाएगा बशर्ते कि दूसरी संतान एक लड़की हो। पहले बच्चे के जन्म पर 5000 रुपए की राशि दो किस्तों में और दूसरे बच्चे (लड़की) 6000 रुपए जन्म के बाद एक क़िस्त  में दिए जाएंगे।




असीम गोयल ने आज शिक्षा ऋण योजना ,विधवाओं के लिए ऋण योजना, हरियाणा मातृशक्ति उद्यमिता योजना की लाभार्थियों को सहायता राशि के चैक वितरित किए। इसके अतिरिक्त, बालिकाओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए शहरी व ग्रामीण किशोरी बालिकाओं को भी सम्मानित किया गया है जिन्होंने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मैट्रिक तथा 10+2 कक्षा की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है।


विशिष्ट अतिथि सुमन सैनी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं की उन्नति को प्राथमिकता दी गई है। हरियाणा की महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में शानदार काम करके समाज और प्रदेश की उन्नति में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। सरकार ने राज्य के चहुंमुखी विकास के लिए विभिन्न कार्य किए हैं।


विभाग की आयुक्त एवं सचिव  अमनीत पी. कुमार (आई.ए.एस.) ने राज्य सरकार द्वारा महिलाओं व बच्चों के लिए चलाई जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में अवगत करवाया।


ये भी पढ़ें :   किसान अपनी खरीफ फसलों का मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर कराए पंजीकरण- डीसी

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads