Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : सरकार द्वारा सब्जी की किस्मों के बीजों की मिनी किट पर दिया जा रहा है 50 प्रतिशत अनुदान

बीज निगम (एचएसडीसी) बीज बिक्री केंद्रों पर किसानों को भिंडी व घीया के बीज की मिनी किट पर अनुदान





यमुनानगर DIGITAL DESK|| डीसी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार सभी वर्गों के कल्याण व प्रोत्साहन के साथ-साथ बागवानी किसानों के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार द्वारा विकसित की गई सब्जी की किस्मों के बीजों की मिनी किट पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। 


इस खरीफ सीजन में हरियाणा बीज निगम (एचएसडीसी) बीज बिक्री केंद्रों पर किसानों को भिंडी व घीया के बीज की मिनी किट पर अनुदान का प्रावधान है।


उन्होंने बताया कि भिंडी फसल की वर्षा उपहार किस्म जिसकी पैकिंग 1.5 किलोग्राम है और बिक्री दर प्रति मिनी किट 255 रुपये है, जिस पर 127.50 रुपये अनुदान राशि (50 प्रतिशत) प्रति मिनी किट का प्रावधान किया गया है। 


किसान का हिस्सा 127.50 रुपये प्रति मिनी किट निर्धारित किया गया है। भिंडी फसल की हिसार उन्नत किस्म जिसकी पैकिंग 4 किलोग्राम है और बिक्री दर प्रति मिनी किट 680 रुपये है, जिस पर 340 रुपये अनुदान राशि (50 प्रतिशत) प्रति मिनी किट तथा किसान का हिस्सा 340 रुपये प्रति मिनी किट तथा भिंडी फसल की हाइब्रिड एचबीएच-142 किस्म जिसकी पैकिंग 750 किलोग्राम है और बिक्री दर प्रति मिनी किट 555 रुपये है, जिस पर 277.50 रुपये अनुदान राशि (50 प्रतिशत) प्रति मिनी किट व किसान का हिस्सा 277.50 रुपये प्रति मिनी किट निर्धारित किया गया है।


इसी प्रकार से घीया फसल की हाइब्रिड एचबीजीएच-35 किस्म जिसकी पैकिंग 400 किलोग्राम है और बिक्री दर प्रति मिनी किट 820 रुपये है, जिस पर 410 रुपये अनुदान राशि (50 प्रतिशत) प्रति मिनी किट व किसान का हिस्सा 410 रुपये प्रति मिनी किट निर्धारित किया गया है। 


डीसी ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए उद्यान विभाग, हरियाणा के टोल फ्री नंबर 1800-180-2021, वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट हॉर्टहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन, ई-मेल हॉर्टिकल्चर एटदीरेट एचआरवाई डॉट एनआईसी डॉट आईएन अथवा जिले के जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads