बसपा और इनेलो दोनों ही दल अपनी-अपनी विचारधाराओं और सिद्धांतों के आधार पर लंबे समय से संघर्षरत हैं!
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। जगाधरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गाँव सलेमपुर बांगर और कलेसर में बहुजन समाज पार्टी ने जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया।
जगाधरी विधानसभा से बसपा-इनेलो गठबंधन प्रत्याशी दर्शन लाल खेड़ा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में आज हर वर्ग दुखी है।
किसान फसलों का उचित रेट और कर्ज का बोझ होने के कारण आत्म हत्या करने को मजबूर है। युवा बेरोजागारी की मार झेल रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था ठप्प पड़ी है आज हरियाणा भ्रष्टाचार और अपराध में नंबर वन राज्य बनने की ओर अग्रसर है।
दर्शन खेड़ा कहा मौजूदा हाल को देखते हुए प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है और बसपा-इनेलो गठबंधन को जनता अब अच्छे विकल्प के तौर पर देख रही है। बसपा और इनेलो दोनों ही दल अपनी-अपनी विचारधाराओं और सिद्धांतों के आधार पर लंबे समय से संघर्षरत हैं।
बसपा, जो दलित और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए संघर्षरत रही है, और इनेलो जो हरियाणा में ग्रामीण और किसान हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों दल एक साथ मिलकर समाज के उन वर्गों के उत्थान के लिए काम करना चाहते हैं, जो अब तक मुख्यधारा से दूर रहे हैं।
मौके पर डॉ. राम कुमार, नानक चंद, रामेश्वरदास, बलविंदर गढ़ी, जोरा सिंह, भोपाल सिंह, उत्तम कुमार, जयकुमार, नीरज, श्यामलाल व अन्य उपस्थित रहे
ये भी पढ़ें : महिला एवं बाल विकास विभाग " हमारी लाडो" नाम से शुरू करेगा एफ.एम.चैनल