जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है !!
POSTED BY : MEHAK
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स || जिला पुलिस मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने एवं उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही कर रही है।
इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 1180 प्रतिबंधित कैप्सूलों सहित एक आरोपी को व थाना साढौरा की पुलिस टीम ने 1080 प्रतिबंधित कैप्सूलों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत के दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात एएसआई रिषीपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बुधवार को वह टीम के साथ गश्त कर रहा था। इस दौरान उसे सूचना मिली थी कि शहर के ट्रैफिक पार्क के पास एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा है। आरोपी प्रतिबंधिक कैप्सूल बेचने के फिराक में है।
सूचना मिलते ही उसने टीम के साथ मौके पर जाकर वहां संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से प्रतिबंधित 1180 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। पूछताछ पर आरोपी की पहचान खड्डा कॉलोनी पुराना हमीदा निवासी तसलीम सलमानी उर्फ मोनू पुत्र खुर्शीद के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत के दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसी प्रकार थाना साढौरा की पुलिस टीम ने 1080 प्रतिबंधित कैप्सूलों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना प्रबंधक अनिल राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी एक युवक कोटला गांव के पास नशीले कैप्सूल के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया।
टीम ने तुरंत मौका पर जाकर एक युवक को काबू किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक्साइज इंस्पेक्टर मोहन राणा को बुलाया गया। जिसके सामने टीम ने पूरी कार्रवाई की। तलाशी लेने पर आरोपी से 1080 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए।
जिनकी ड्रग कंट्रोलर बिंदु धीमान से पकड़े गए कैप्सूल की जांच करवाई गई तो उन्होंने बताया कि इन प्रतिबंधित कैप्सूल के लाने ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। पूछताछ में आरोपी की पहचान गांव बिजोली निवासी महिपाल पुत्र सोमपाल के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत के दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।