अवैध शराब की 48 बोतल बरामद कर - आरोपी को किया गिरफ्तार
POSTED BY : DEEPAKSHI
यमुनानगर DIGITAL DESK : पुलिस चौकी फर्कपूर की पुलिस टीम ने अवैध देसी शराब की 48 बोतल बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम के एएसआई सुनील कुमार ने मंडेबर रोड पर खंडहरों के पास से एक व्यक्ति को अवैध देसी शराब की 48 बोतल सहित काबू किया।
आरोपी बरामद शराब बारे कोई लाईसैंस वा परमिट पेश नही कर सका। आरोपी की पहचान गांव शादीपुर निवासी उज्जवल पुत्र पृथ्वी सिंह के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।
READ ALSO : सिविल हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों व उनके अभीभावकों से PMO ने की अपील