Bhupinder Hooda । 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
हरियाणा, डिजिटल डेक्स।। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट के कुश्ती से संन्यास पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि विनेश फोगाट को गोल्ड मिलना चाहिए। सरकार को विनेश फोगाट को गोल्ड देना चाहिए।
सरकार को मामले को देखना चाहिए कि वह गोल्ड की हकदार है। पहली बार ऐसे किसी को हटाया गया है।
मेरे पास अगर नंबर होते तो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजता। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की बात।
विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही। अब अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी।
पदक विजेता मनु भाकर से भी मिले हुड्डा, परिवार समेत हुड्डा से मिलने पहुंची मनु भाकर, पदक जीतने पर दी बधाई और आशीर्वाद।
एक ही ओलंपिक संस्करण में 2 पदक जीत कर इतिहास रचने वाली देश की बेटी और हरियाणा का गौरव मनु भाकर को आज अपने दिल्ली निवास पर सम्मानित किया और बधाई दी- भूपेंद्र सिंह हुड्डा