दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा नेहरू पार्क में नुक्कड़ नाटक मंचित किया
POSTED BY : DEEPAKSHI
यमुनानगर DIGITAL DESK : शनिवार को दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, जगाधरी के विद्यार्थियों के द्वारा नेहरू पार्क , यमुनानगर में सामान्य जनसाधारण को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक मंचित किया गया।
इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों ने आज़ादी के उल्लास को दायित्व की भावना के साथ जोड़ते हुए समझाया कि पर्यावरण की रक्षा करना और पर्यावरण के प्रति अपने दायित्व को निभाना भी सर्वोपरि है ।
नेहरू पार्क में भ्रमण के लिए आए हुए दर्शकों में बुजुर्ग , जवान और बच्चे भी सम्मिलित थे। सभी लोगों ने इस नुक्कड़ नाटक को बहुत ही आनंद के साथ देखा।
वहां उपस्थित लोगों ने इन नुक्कड़ नाटक कराने वाले विद्यालय की और विद्यार्थियों के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर हर विद्यालय बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ उन्हें उनकी नैतिक जिम्मेदारियाँ निभाना सिखाएगा
वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश प्रगति की ओर अग्रसर होगा और देश का हर युवा नेतृत्व कौशल से युक्त होगा। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण पूनम,साक्षी और राजन उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या पारूल कुमार ने छात्रों को बधाई देकर उन्हें प्रोत्साहित किया।
READ ALSO : हरित हरियाणा अभियान के तहत डीएवी की छात्राओं ने रोपित किए 500 पौधे