Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐬𝐤 : 30000 महिलाओं को तीज की कोथलीयां या चुनावी रेवड़ियां

हरियाणा प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान रखने वाले विशेष पर्व हरियाली तीज पर सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है, आज जिला जींद में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने महिलाओं और बेटियों के लिए घोषणाओं का पिटारा खोलते हुए कहा कि हरियाणा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा, इससे प्रदेश के 1.80 लाख रुपये से कम आय वाले लगभग 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा !


BY, Ran Singh Chauhan

हरियाणा, डिजिटल डेक्स।। राष्ट्रीय पर्व तीज के उपलक्ष्य में हरियाणा के जीन्द में मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में मनाया गया अनोखा राज्यस्तरीय तीज महोत्सव। जींद की नई अनाज मंडी में आयोजित हुआ यह कार्यक्रम। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए की बड़ी घोषणा।

प्रदेश के 𝟒𝟎 लाख परिवारों को 𝟓𝟎𝟎 रुपये दिया जाएगा गैस सिलेंडर। 𝟏 लाख 𝟖𝟎 हजार रुपये की आय वालों को दिए जाएँगे ये सिलेंडर।

State level function of Teej Utsav

इस समारोह में मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से 𝟑𝟎 हजार महिलाओं को बांटी गई कोथलियां। तीज के त्यौहार पर बहनों को दिए जाने वाले सामान को कहते है कोथली।



𝟓 जिलों के सामान से तैयार करवाई गई ये कोथलियां। कोथली में दिए गए जींद के पतासे और मठठी, कर्ण नगरी करनाल की बूंदी, फतेहाबाद के लडडू, रोहतक के सलवार सूट और नूंह की चुड़ियां।

इस अवसर पर झूलने के लिए लगाए गए है 𝟏𝟎𝟎 से ज्यादा रंग बिरंगे झूले। इसके साथ साथ कार्यक्रम स्थल पर हरियाणवी व्यंजनों के लगाए गए दर्जनों स्टाल। कार्यक्रम में आने वाले लोगों ने फ्री में चखा इन हरियाणवी व्यंजनों का स्वाद।

मुख्यमंत्री ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज बड़ा सुखद संयोग है। सावन का पवित्र मास है, माता जयंती देवी की ऐतिहासिक नगरी जींद का स्थान है और महिलाओं, बेटियों और बहनों के पावन त्यौहार तीज का अवसर है। उन्होंने प्रदेशवासियों को हरियाली व खुशहाली के प्रतीक तीज के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने 30 हजार महिलाओं को कोथली भेंट
नायब सिंह सैनी ने कहा कि तीज उत्सव पर भाई द्वारा अपनी बहन को कोथली देने की हमारी सदियों पुरानी परंपरा है। बहनें अपनी ससुराल में भाई के आने का इंतजार करती हैं और भाई के आने पर खुशी व्यक्त करती है तथा उसे सदैव फलने-फूलने की कामना करती है। आज आपका यह भाई भी आपको कोथली देने और आपसे आशीर्वाद लेने के लिए आया है। मुख्यमंत्री ने लगभग 𝟑𝟎 हजार महिलाओं को कोथली भेंट की।

हरियाणा में 2 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस 𝟐𝟎𝟐𝟑 के समारोह में लखपति दीदी योजना शुरू करने की घोषणा की थी। चूल्हे चौके से निकलकर लखपति दीदी बनने के लिए महिलाओं ने जो गजब का उत्साह दिखाया है, इसके लिए आप सभी बधाई की पात्र हैं। हरियाणा सरकार ने विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के जरिये 𝟐 लाख बहन-बेटियों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। प्रथम चरण में हमारा लक्ष्य इन 𝟔𝟐 हजार बहन-बेटियों को लखपति दीदी बनाना है।

तीज त्यौहार पर कम से कम एक पौधा लगाएं
मुख्यमंत्री ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 𝟓 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की थी। आप भी आज हरियाली तीज के अवसर पर एक संकल्प लेकर जाएं और कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads