पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के बाद विनेश फोगाट अस्पताल में भर्ती !
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का पेरिस ओलंपिक से बाहर होना आज न सिर्फ 𝟏𝟒𝟎 करोड़ भारतीयों की उम्मीद को ठेस लगी है, बल्कि खेल के इतिहास का काला दिन है।
यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने एक बयान में कही।
सैलजा ने कहा कि महज 𝟏𝟎𝟎 ग्राम वजन अधिक होने की आड़ में विनेश को खेल से बाहर करना एक बहुत बड़ा नफरती षड्यंत्र है। इस मामले में षडयंत्र की बू आ रही है।
विनेश फोगाट ने कभी साहस, शौर्य व धैर्य नहीं गंवाया। पेरिस ओलंपिक में विश्व की अजेय पहलवान यूई सुसाकी व दो और चैंपियन पहलवानों को हराया व देश का तिरंगा लहराया। पर षड्यंत्रकारियों को ये भी रास नहीं आया।
उन्होंने पूछा कि कौन है जिसे विनेश फोगाट की जीत हज़म नहीं हुई। किसने हरियाणा और देश की बेटी की पीठ में छुरा घोंपा।
पर जान लें कि हरियाणा व देश का बच्चा बच्चा विनेश के साथ है, हमारे लिए वो ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर है। सैलजा ने कहा कि षड्यंत्र का चक्रव्यूह ज़रूर टूटेगा, चेहरे बेनक़ाब ज़रूर होंगे।
पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने के बाद अचानक पहलवान विनेश फोगाट बेहोश हो गई, इसके बाद उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार विनेश को डिहाइड्रेशन के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, उन्हें IV फ्लूइड देने की सिफारिश की गई है.