मुख्यमंत्री का प्रदेश के किसानों को नायाब तोहफा !
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किसानों को एक और महत्वपूर्ण सौगात देते हुए किसानों का पिछले आबियाने का 𝟏𝟑𝟑 करोड़ 𝟓𝟓 लाख 𝟒𝟖 हज़ार रुपए बकाया माफ करने की घोषणा की। साथ ही भविष्य के लिए भी आबियाना खत्म हो गया है। इससे किसानों को प्रति वर्ष लगभग 𝟓𝟒 करोड रुपए की राहत मिलेगी।
𝟐𝟎𝟐𝟑 से पहले फसलों के प्राकृतिक आपदा से खराबे के 𝟏𝟑𝟕 करोड़ रुपये एक सप्ताह में दे दिए जाएंगे। 𝟐𝟕 जून को घोषणा की थी कि 𝟑𝟏 दिसंबर, 𝟐𝟎𝟐𝟑 तक आवेदन करने वाले सभी किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाएंगे।
𝟏𝟗 जुलाई को पुराने ट्यूबवेल के खराब होने पर दोबारा किसी और जगह पर बोर करना पड़ता है, उन ट्यूबवेलों पर सौर ऊर्जा की शर्त को हटा दिया गया।
किसान जिनके ट्रांसफॉर्मर बिजली निगमों द्वारा लगाए गए हैं। खराब होने पर ये ट्रांसफार्मर बिजली निगमों द्वारा अपने खर्चे पर बदले जाएंगे और किसानों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ट्यूबवेल के लिए 3 स्टार मोटर बेचने वाली देशभर की सभी कंपनियां विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकेंगी किसान किसी भी कंपनी की 3 स्टार मोटर खरीद पाएंगे।