Type Here to Get Search Results !

ad

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : दर्दनाक : अमेरिका में ट्रक दुर्घटना में जिंदा जले दो चचेरे भाई, मौत

भाईयों की सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना जैसे ही गांव व क्षेत्र के लोगों को लगी तो गांव व क्षेत्र में मातम छा गया !


यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के युवाओं के बीच इन दिनों एक खतरनाक ट्रेंड चल रहा है। जो जानलेवा साबित हो रहा है। विदेशों में जाकर डॉलर कमाने के सपने देखकर हरियाणा के युवा न केवल लाखों रुपये खर्च कर रहे हैं, बल्कि जीवन की भी संघर्षों का सामना कर रहे हैं। हरियाणा के युवाओं में विदेश जाकर जल्दी से पैसे कमाने का जुनून दिखाई दे रहा है।

खबर हरियाणा के जिला यमुनानगर से है… रादौर के गांव हडतान से लगभग ढाई वर्ष पहले कनाडा के बरैमटन शहर में पढ़ाई करने गए 𝟐 चचेरे भाईयों की अमेरिका में हुई ट्रक दुर्घटना में जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। 


दोनो चचेरे भाई ट्रक के अंदर जिंदा जल गए। दोनो भाईयों की सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना जैसे ही गांव व क्षेत्र के लोगों को लगी तो गांव व क्षेत्र में मातम छा गया। 

गांव हड़तान निवासी व पंचायती विभाग में जेई के पद पर कार्यरत तरसेम कुमार ने बताया कि उसका चचेरा भाई रोहित उर्फ लवी पाल (𝟐𝟑) पुत्र अजमेर सिंह लगभग ढाई वर्ष पहले कनाडा के बरैमटन शहर में पढ़ाई करने गया था। 

वहीं उसका भतीजा प्रिंस कुमार (𝟐𝟑) पुत्र लाभ सिंह लगभग 𝟐 वर्ष पहले इसी शहर में पढाई करने गया था। दोनो पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्क परमिट पर ट्रक चलाने का कार्य कर रहे थे। 

दोनो कनाडा से ट्रक लेकर अमेरिका गए थे। इस दौरान जब वह अमेरिका से वापिस कनाडा माल लेकर आ रहे थे तो अमेरिका के टुलसा शहर के पास सड़क पर खड़े एक ट्रक से उनका ट्रक टकरा गया। 

जिस कारण उनके ट्रक के डीजल टैंक में आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आग लगने से प्रिंस व रोहित जिंदा जल गए। अमेरिका के समय अनुसार 𝟕 जुलाई को दोपहर 𝟑 बजकर 𝟏𝟗 मिनट पर ट्रक दुर्घटना हुई। 

मृतक रोहित के पिता अजमेर सिंह व माता जसविंदर गत 𝟐𝟑 जुलाई को दोनो से मिलने कनाडा गए थे। जो इस समय कनाडा में है। आग लगने से जिंदा जले युवको के शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। 

गांव के अमेरिका व कनाडा में रह रहे युवक मामले को लेकर घटना स्थल पर पहुंच रहे है। जिससे परिवार के लोगों की मदद की जा सके। 

क्षेत्र के लोगों ने भारत सरकार से मांग की है कि मृतक युवको के शवों को भारत लाया जाये व प्रभावित परिवार की आर्थिक मदद की जाये।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads