Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐤 𝐍𝐞𝐰𝐬 : रोहतक के मंदिर में गौशाला के गुल्लक रखने पर विवाद

खुलेआम रिवाल्वर लेकर गोली मारने दौड़ा इनैलो नेता आज़ाद अत्री



By, Deepakshi


रोहतक, डिजिटल डेक्स ||  रोहतक के हुड्‌डा सिटी पार्टी स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में गौशाला के गुल्लक रखने को लेकर विवाद हो गया। सोमवार सुबह मंदिर में रखे गुल्लक कटे हुए मिले। 

जब गौशाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारी मंदिर में पहुंचे तो वहां इनैलो नेता आजाद अत्री ने पहले झगड़ा किया और फिर रिवाल्वर निकालकर गोली मारने के लिए दौड़ा। जिसके बाद आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। 

रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम के पास बनी गोशाला की जनरल सेक्रेटरी पुष्पा राणा ने बताया कि हमने गोशाला की गुल्लकों को हुड्‌डा सिटी पार्टी स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में रखवाया हुआ था। इन गुल्लक को कुछ दिन पहले खाली कर दिया था।

आज सुबह गार्ड का फोन उनके पास आया कि गुल्लक भरी हुई हैं, इन्हें आकर देख लें। मंदिर में जाकर देखा तो गुल्लक कटी हुई थी और गुल्लक पर काफी निशान लगे हुए थे। उन्होंने कहा कि यह गुल्लक करीब 136 किलो की है, जिसे कोई एक व्यक्ति नहीं उठा सकता।



उन्होंने कहा कि मंदिर के अंदर जाकर पुजारी को ढूंढा तो वे नहीं मिले। एक दिव्यांग महिला बाहर आई। उससे पुजारी के बारे में पूछा। इसी दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति आया और कहने लगा कि मुझे बताई।

इस पर पुष्पा राणा ने कहा कि उन्हें पुजारी से बात करनी है, मैं आपको जानती तक नहीं। पीड़िता ने कहा कि आरोपी व्यक्ति उसके साथ बहस करने लगा और कहा कि मंदिर के अंदर गुल्लक नहीं रखे जाएंगे। 

पुष्पा राणा ने कहा कि आरोपी ने गाली-गलौज की और रिवाल्वर दिखाने लगा। इसी दौरान आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। आजाद अत्री ने रिवाल्वर निकालकर डारने व गोली मारने का प्रयास किया।

लेकिन आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया, इसलिए फायरिंग नहीं हो पाई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच आरंभ कर दी।







Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads