By, Raju Rana 
रादौर, डिजिटल डेक्स।।  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरसिंह पाल ने गुरू रविदास मंदिर धर्मशाला में विभिन्न गांव के बूथ प्रमुखों की बैठक ली। जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ प्रमुखों एवं कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरसिंह पाल ने बूथ प्रमुखों के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी अपने विचार सांझा किए।
नरसिंह पाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी जात-पात की राजनीति नहीं की और जात-पात एवं धर्म से ऊपर उठकर सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के नारे के साथ सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढऩे का कार्य किया है।
इसलिए सभी बूथ प्रमुख अपनी-अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, मेहनत व ईमानदारी के साथ निभाए और विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए अभी से अपने कार्य के साथ-साथ अपना जीत का दायित्व निभाने में जुट जाएं। 
कांग्रेस पार्टी को प्रदेश में पांच लोकसभा सीटों पर कामयाबी मिली है। जिसके बाद अब कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है।
कांग्रेस पार्टी ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसमें सभी धर्मो, जातियों एवं समुदायों के लोगों को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पार्टी हित के लिए अपनी पूरी ईमानदारी से कार्य करता है। 
इस मौके पर सुंदरलाल अलाहर, शिवम धीमान, रोहित कुमार, नरेश नाहरपुर, टोकन कुंजल, बचाना राम, करम सिंह, राजवीर इत्यादि मौजूद रहे।
 
.png)







 
 
 
 
 

 
 
 
