By, Ran Singh Chauhan
दिग्विजय चौटाला लगातार डबवाली विधानसभा के गांव गांव जाकर जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। तो जेजेपी के हित में वोट की अपील कर रहे है।
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दादा और मेरे पिता अजय चौटाला पर चुनाव लड़ने पर अभी पाबंधी लगी हुई है। फिर भी मै मीडिया के सामने एलान करता हूँ, की यदि मेरे दादा ओमप्रकाश चौटाला चुनाव लड़ेंगे तो मैं उनके सामने चुनाव नहीं लडूंगा। में फिर दादा की खुलकर मदद करूँगा।
जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि 8 तारिख को आदित्य चौटाला इंडियन नेशनल लोकदल ज्वाइन कर रहे है। इनेलो खुल कर क्यों नहीं कहती की वो चुनाव लड़ने मैदान में आये है।