कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी अभी 6 सितंबर को रिलीज होनी है... लेकिन उससे पहले ही आज यमुनानगर में बड़ी संख्या में सिख समाज जगाधरी अनाजमंडी के इक्कठा हुए और कंगना के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया।
By, Deepakshi
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स || कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी अभी 6 सितंबर को रिलीज होनी है... लेकिन उससे पहले ही आज यमुनानगर में बड़ी संख्या में सिख समाज जगाधरी अनाजमंडी के इक्कठा हुए और कंगना के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया।
ऐसे में सिख समाज ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए इस फिल्म को सिनेमा घरों में ना लगने की मांग भी की। तो वही सिख समाज ने कहा की अगर सिनेमाघर में फिल्म लगती है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी अभी सिनेमाघर तक पहुंची नहीं है लेकिन उसका विरोध होना शुरू हो गया है सिख समाज के लोग आज जगाधरी की नई अनाज मंडी में इकट्ठा हुए।
समाज से जुड़े लोगों ने इकट्ठा होने के बाद इमरजेंसी फिल्म को सिनेमाघर में ना लगने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म लगती है तो उसका जमकर विरोध किया जाएगा। सिख समाज के लोगों की माने तो इस फिल्म में सिखों का किरदार गलत बताया है और यह फिल्म हिंदू और सिखों की एकता पर सवाल खड़े करती है।
जबकि सिख समाज के लोग आपस में भाईचारा कायम रखते हैं। ऐसे में इस फिल्म को लेकर सिख समाज के लोग कंगना का पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरे और फिल्म का जमकर विरोध किया। सिख समाज ने साफ कर दिया कि इस फिल्म को किसी भी कीमत पर सिनेमाघर में नहीं लगने दिया जाएगा।
एसडीएम सोनू राम ने कहा कि यह सरकार का काम है और सरकार तक उनकी बात पहुंचा दी जाएगी। अगर इस फिल्म में कोई विवादित बात आती है तो उसको कटवाने के बाद ही उसे सिनेमाघर में लगाने दिया जाएगा। इसके बाद सिख समाज ने ज्ञापन देने के बाद साफ कर दिया कि अगर सिनेमाघर में फिल्म लगती है और उससे अगर कोई नुकसान होता है तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा