Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐤𝐮𝐥𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬 : हरियाणा के खिलाड़ियों ने खेलों में पदक जीतकर प्रतिभा का डंका बजाया- गौरव गौतम

खेल मंत्री ने 46 वीं ऑल इंडिया शहीद भगत सिंह ट्रॉफी का किया अनावरण !


By, Rahul Sahajwani

पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप व एशियन खेलों में पदक जीतकर देश में ही नहीं दुनिया में प्रतिभा का डंका बजाया है। हमारे खिलाड़ी किसी भी प्रतियोगिता में पदक लेने से नहीं चूकते, चाहे वह किसी भी आयु वर्ग में हो।

खेल मंत्री पंचकुला में हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन एंड क्रिकेट फेडरेशन ऑफ हरियाणा द्वारा आयोजित 46 वीं ऑल इंडिया शहीद भगत सिंह ट्रॉफी अनावरण समारोह पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।


खेल मंत्री ने कहा कि हरियाणा स्पोटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित यह क्रिकेट प्रतियोगिता हर वर्ष पंचकूला से सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर में आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से ग्रामीण क्रिकेट टीमें शिरकत करती हैं।

गौतम ने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह का नाम न केवल भारत में बल्कि अन्य देशों में भी याद रखा जाता है। भगत सिंह का नाम युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्त्रोत है। वे देश भक्ति की मिशाल थे और यही कारण है कि आज भी देश में उनके नाम से न केवल खेल प्रतियोगिताएं बल्कि अनेक सामाजिक संस्थाएं कार्य कर रही हैं, ताकि युवा पीढ़ी को उनके बलिदान के बारे में जानकारी मिलती रहे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा स्पोटर्स वेलफेयर एसोसिएशन को विशेष बधाई देता हूं जो कि युवाओं को न केवल खेल से जोड़ने बल्कि नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित करती आ रही है।

शिवालिक की तलहटी में बसे पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय खेल सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां पर खेलों इंडिया यूथ गेम्स का सफल आयोजन किया गया था, जिससे उभरती खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिला था।

उन्होंने कहा कि युवाओं की अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 25 से 28 नवंबर तक किया जाएगा। ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में दस राज्यों की टीमें भाग लेंगी।

एक सवाल के जवाब में खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण खेलो को बढ़ावा देने के लिए 1500 खेल नर्सरी संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं हरियाण के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश हर क्षेत्र में युवाओं को सुविधाएं देने का कार्य किया जा रहा है जिससे देश ओर प्रदेश तरक्की की और अग्रसर है।

कार्यक्रम में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि स्पोर्ट्स प्रोमोशन सोसाइटी के माध्यम से खेलो से जुड़े हुए है और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताये करवाने का अवसर देकर ग्रामीण खेलो को बढ़ावा दिया है। इस खेल के सफल आयोजन की कामना करते है। वाइस चेयरमैन रंजीता मेहता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

जिला खेल अधिकारी नील कमल, संदीप अरोड़ा, तकनीकी सचिव वनीत चावला, वरिंदर चोपड़ा, महासचिव अमरजीत, ओमप्रकाश देवीनगर, युवा मोर्चा अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा, हरेंद्र मालिक सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads