रादौर, DIGITAL DESK || हरियाणा के यमुनानगर जिले में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है… यहां एक गांव में दिनदहाड़े चार-पांच हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई… वहीं एक अन्य गंभीर रूप घायल हो गया।
गांव खेडी लक्खा सिंह में वीरवार की सुबह एक जिम से लौट रहे 3 युवको पर 5 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने आधुनिक हथियारों से ताबडतोड गोलियां चलाकर 2 युवको की हत्या कर दी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर बदमाशो ने युवको की हत्या करने के इरादे से उन पर हमला किया था। बदमाशों ने युवको पर तब तक अंधाधुंध फायर किए जब तक युवको की मौत न हो गई हो। 2 युवको की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि तीसरे घायल युवक ने पास के एक अस्पताल में भागकर अपनी जान बचाई। हमलावर बदमाशों ने तीसरे युवक का भी अस्पताल मे पीछा किया और उस पर गोलिया चलाई। हमलावरो ने रिवाल्वर से 80 से 100 राउंड फायर किए। जिससे गांव व क्षेत्र में दहशत फैल गई। दूर-दूर तक गोलियां चलने की ग्रामीणों ने आवाजे सुनी।
पुलिस जांच में जुटी, बदमाशों की तलाश
सूचना मिलने पर डीएसपी रादौर आशीष चौधरी, थाना रादौर प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुुंचे और मामले की जांच की। वहीं सीएफएसएल की टीम मौके पर पहुुंची और मौके से टीम ने सबुत जुटाए। बदमाशों द्वारा किया गया हमला सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस हमलावरो की शिनाख्त करने में लगी हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के डीवीआरओ को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
वहीं मामले की जांच करने पहुंचे जिला पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल ने घटना स्थल का दौराकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा उसके विरूद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी !
GYM से घर लौट रहे थे तीनों युवक, दौड़ाकर गोलियां मारीं
बदमाशों ने यह वारदात गुरुवार सुबह लगभग 8.15 बजे की। जब गांव गोलनी निवासी वीरेंद्र राणा (32), पंकज मलिक (37) निवासी बडौत, (उत्तरप्रदेश), अर्जुुन राणा निवासी उन्हेडी वीरवार की सुबह गांव खेडी लक्खा सिंह में यमुनानगर रोड पर स्थित दी पावर जिम में व्यायाम करने के लिए कार से आए थे। इस दौरान जब वह लगभग 8.15 बजे जिम से वापिस गांव गोलनी जाने के लिए जिम से बाहर खड़ी कार में बैठने लगे तो तभी 5 अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने आधुनिक हथियारों से तीनो युवको पर ताबडतोड गोलियां चलानी शुरू कर दी।
गोलिया लगने से वीरेंद्र राणा व पंकज मलिक की अधिक खून बहने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अर्जुन राणा हमलावरो से बचने के लिए घटना स्थल पर स्थित अस्पताल की ओर भागा। इस दौरान हमलावरो ने उस पर गोलियों की बौछार कर दी। खून से लथपथ अर्जुन राणा अस्पताल में घूस गया। लेकिन हमलावरो ने अस्पताल में घूसकर भी उस पर गोलियां चलाई। हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
मृतक 2 वर्ष से आ रहे थे GYM
दी पावर जिम के मालिक जसपाल सिंह निवासी छारी ने बताया कि पंकज मलिक, वीरेंद्र राणा व अर्जुन राणा पिछले 2 वर्षो से उनके जिम में सुबह व्यायाम करने आ रहे थे। वीरवार को भी वह तीनो सुबह लगभग 7 बजे जिम में आए थे। 8 बजे जैसे ही वह जिम से बाहर निकले तो उन पर गोलियां चलने की आवाज जिम में उन्हें सुनाई दी। लगभग डेढ से 2 मिनट तक हमलावर जिम के बाहर उन पर गोलियां बरसाते रहे।
शराब के ठेको को लेकर हुआ हमला- वीरवार को गांव खेडी लक्खा सिंह में पंकज मलिक, वीरेंद्र राणा व अर्जुन राणा पर हुए गैंगवार का कारण शराब के ठेके बताए जा रहे है। पिछले वर्ष गांव खेडी लक्खा सिंह में पंकज मलिक पर इन्ही कारणों से किसी व्यक्ति द्वारा फायर किया गया था। जिसमें वह बच गए थे। लेकिन वीरवार को बदमाशो के हमले में वह मौत का निवाला बन गए।
पंकज मलिक गांव हरनौल में इस बार शराब का ठेका चला रहे रिंकू के पास नौकरी करता है। वहीं मृतक वीरेंद्र राणा गांव गोलनी के पूर्व सरपंच जयवीर सिंह का बेटा था। जिनके पिता 2 बार गांव के सरपंच रह चुके है। वीरेंद्र राणा 4 वर्षीय बेटे का पिता भी था। मृतक वीरेंद्र राणा कुछ वर्षो पहले तक खेडी लक्खा सिंह में टीवीएस की एजैंसी भी चलाता था।
वहीं, बदमाशो के हमले में घायल हुआ गांव उन्हेडी निवासी अर्जुन राणा पिछले लगभग 3-4 वर्षो से शराब के ठेके में हिस्सेदारी के तौर पर काम करता आ रहा था। जो अविवाहित है और कुछ वर्षो से गांव खेडी लक्खासिंह में रह रहा है।
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लोगों से वीर साहिबजादों के बलिदान से प्रेरणा लेने का किया आह्वान