By, Rahul Sahajwani
दिवंगत चौधरी ओमप्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को हरियाणा के सिरसा के डबवाली के चौटाला गाँव में हुआ था। उनका जन्म सिहाग गोत्र के एक जाट परिवार में हुआ। वह भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री देवी लाल के सबसे बड़े बेटे थे।
ओम प्रकाश चौटाला पांच बार हरियाणा के सीएम रहे
ओमप्रकाश चौटाला पहली बार 𝟐 दिसंबर 𝟏𝟗𝟖𝟗 को सीएम बने और 𝟏𝟕𝟏 दिनों तक इस पद पर रहे, इसके बाद वो 𝟏𝟐 जुलाई 𝟏𝟗𝟗𝟎 को सीएम बने और पांच दिन सीएम रहे।
इसके बाद वो फिर 𝟐𝟐 मार्च 𝟏𝟗𝟗𝟏 को सीएम बने और 𝟏𝟓 दिनों तक रहे, ओम प्रकाश चौटाला फिर 𝟐𝟒 जुलाई 𝟏𝟗𝟗𝟗 को सीएम की कुर्सी पर बैठे और 𝟐 मार्च 𝟐𝟎𝟎𝟎 तक रहे, फिर उन्होंने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया…यानि 𝟐𝟎𝟎𝟓 तक वो सीएम रहे।
दो दिसंबर 𝟏𝟗𝟖𝟗 को चौटाला पहली बार मुख्यमंत्री बने थे और वे 𝟐𝟐 मई 𝟏𝟗𝟗𝟎 तक इस पद पर रहे. 𝟏𝟐 जुलाई 𝟏𝟗𝟗𝟎 को चौटाला ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद को शपथ ली थी।
𝟏𝟗𝟗𝟔 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने हरियाणा लोक दल (राष्ट्रीय) के नाम से नई पार्टी बनाई। 𝟏𝟗𝟗𝟖 में लोकसभा के मध्यावधि चुनाव में बसपा से गठबंधन कर हरियाणा में पांच लोकसभा सीटें जीती।
इसके बाद उनके दल को मान्यता मिली, इसके बाद उनकी पार्टी का नाम बदलकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) कर दिया गया. 𝟐𝟒 जुलाई 𝟏𝟗𝟗𝟗 में चौटाला ने चौथी बार सीएम।
- अहम बात है कि उन्हें जेबीटी टीचर भर्ती में कोर्ट ने सजा भी सुनाई थी और वह जेल में रहे थे।
- इस समय चौटाला परिवार की तीसरी पीढ़ी हरियाणा की राजनीति में है।