Report By : Rahul Sahajwani
यमुनानगर DIGITAL DESK || जिला पुलिस नशा मुक्ति अभियान के तहत मादक पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने व उनके तस्करों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 20 ग्राम हेरोइन सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दोनों आरोपीयां के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
एंटी नारकोटिक सेल इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला गाँव ललहाडी कलां में हेरोईन बेचने का काम करती है । इस सूचना के आधार पर SI राज कुमार, के नेत्रत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए गाँव ललहाडी कलां से एक महिला काबू किया । मौके पर राजपत्रित अधिकारी बुलाया गया। जिनके सामने पकड़ी गई महिला की महिला कर्मचारी द्वारा तलाशी ली गई । जिसके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी पहचान प्रियंका उर्फ़ प्रिया पत्नी टेक सिंह निवासी गाँव ललहाडी कलां थाना छछरौली जिला यमुनानगर के नाम से हुई। महिला से 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वही इंचार्ज जसविंदर सिंह ने कहा कि नशे को लेकर एंटी नारकोटिक्स टीम लगातार जनता को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशा बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।