मुख्यमंत्री 27 जनवरी को वर्चुअल माध्यम से करेंगे सभी क्रेच केंद्रों का शुभारंभ
आधुनिक क्रेच में होगा बच्चों का पालन पोषण
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
यमुनानगर DIGITAL DESK || जिले में कामकाजी महिलाओं के छोटे बच्चों की देखभाल को लेकर हरियाणा में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से क्रेच सुविधा चलाई जा रहे है। जिसके तहत जिला यमुनानगर में 33 नए क्रेच की सौगात मिलगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तरविंदर कौर ने बताया की राज्य में मुख्यमंत्री 27 जनवरी को नए क्रेच केंद्रों का शुभारम्भ करने जा रहे है उसी कड़ी में जिले में 33 नए क्रेच केंद्र खुलने जा रहे है इन केंद्रों में 06 माह से 06 वर्ष के बच्चे जिनकी माताएं कामकाजी है उनके बच्चों को क्रेच के माध्यम से सम्पूर्ण देखभाल दी जाएगी।
क्रेच में मिलेंगी यह सुविधाएँ !!
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास तरविंदर कौर ने बताया की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वर्चुअल माध्यम से सभी क्रेच केंद्रों का शुभारम्भ करेंगे। इन क्रेच में बच्चों के लिए खेलने के लिए खिलौने, पौष्टिक आहार, नियमित स्वास्थ्य जाँच, टीकाकरण, सोने और शिक्षा की सुविधा होगी।
जिसके चलते बच्चों का शारीरिक मानसिक भावनात्मक विकास होगा। बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा जायेगा जिससे भविष्य में बच्चों का स्कूली शिक्षा के साथ जुड़ना बेहद आसान होगा। कामकाजी महिलओं को बच्चों की देखभाल को लेकर चिंता रहती थी। अब हरियाणा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खोले जा रहे क्रेच केंद्र सुविधा उन सभी कामकाजी माताओं के लिए वरदान साबित होंगी।
बच्चों की देखभाल प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा की जायगी, विभाग द्वारा बच्चों की मॉनिटरिंग होगी। उन्हें बेहतर स्वस्थ्य, पोषण और शिक्षा सुविधा मिलेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शुभारंभ से पूर्व क्रेच केंद्रों का निरीक्षण किया गया।