यमुनानगर, DIGITAL DESK || जिला बार एसोसिएशन जगाधरी-यमुनानगर के सभागार में नव-वर्ष 2025 के आगमन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश रमेश चंद्र डिमरी सहित अन्य सभी जज साहिबान व अधिकारीगण मौजूद रहे।
जिला बार एसोसिएशन जगाधरी के प्रधान अरुण ढाण्डा ने सभी का नव-वर्ष 2025 के कार्यक्रम में पहुंचने पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया और नव-वर्ष 2025 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी और परमपिता से प्रार्थना की कि यह वर्ष सभी के लिए मंगलकारी और खुशियां प्रदान करने वाला हो।
इसके साथ-साथ प्रधान अरूण ढाण्डा ने जिला बार एसोसिएशन जगाधरी में पहली बार पहुंचने पर जिला न्यायालय जगाधरी में आए 2 नए जज डॉ. रजनी कौशल, अतिरिक्त जिला एंव सत्र न्यायधीश श्रीमति गौरी नारंग, दिवानी न्यायधीश कनिष्ठ श्रेणी, पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल, उपभोक्ता फोरम के नए अध्यक्ष राजबीर सिंह को पुष्पगुच्छ देकर हार्दिक अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में माननीय जिला एवं सत्र न्यायधीश रमेश चंद्र डिमरी ने भी सभी सदस्यों को नव-वर्ष 2025 की शुभकामनाएं दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में मंच संचालन महा-सचिव अभिषेक बांगड द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत सभी सदस्यों ने जलपान ग्रहण किया।
इस अवसर पर उप-प्रधान रविन्द्र सिंह संधु, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सैनी, पूर्व प्रधान पवन कुमार पुनिया, करनैल सिंह जघुडी, जरनैल सिंह नगला, सतनाम सिंह, राजीव चैहल आदि अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।