चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि ‘‘स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था, कि हर समस्या का कारण समस्या के अंदर ढूंढना चाहिए, परंतु केजरीवाल जी हर चीज का कारण अपने से बाहर ढूंढते हैं’’।
आज चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों द्वारा, हरियाणा पर आरोप लगाकर दिल्ली में केजरीवाल चुनाव लड रहे है, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि ‘‘दिल्ली में वायु गंदी हो गई, तब इन्होंने (केजरीवाल) नहीं देखा, लेकिन यूपी, बिहार, हरियाणा पर आरोप लगाते है, जबकि पहले ये (केजरीवाल) पंजाब का नाम लेते थे, लेकिन अब इनकी वहां पर अपनी पार्टी आ गई तो पंजाब का नाम नहीं लेेते है’’।
आज चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों द्वारा, हरियाणा पर आरोप लगाकर दिल्ली में केजरीवाल चुनाव लड रहे है, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि ‘‘दिल्ली में वायु गंदी हो गई, तब इन्होंने (केजरीवाल) नहीं देखा, लेकिन यूपी, बिहार, हरियाणा पर आरोप लगाते है, जबकि पहले ये (केजरीवाल) पंजाब का नाम लेते थे, लेकिन अब इनकी वहां पर अपनी पार्टी आ गई तो पंजाब का नाम नहीं लेेते है’’।
उन्होंने कहा कि ‘‘दस साल में ये (केजरीवाल) यमुना के पानी को साफ नहीं कर सकें, जिसका इन्होंने (केजरीवाल) लोगों को वायदा किया था। क्या तब इनको (केजरीवाल) नहीं पता था कि यमुना हरियाणा से आती है तब इन्होंने क्यों नहीं कहा, कि हम और हरियाणा मिलकर साफ करेंगे?, लेकिन इन्होंने (केजरीवाल) कहा कि हम साफ करेगें’’।
‘‘ये (केजरीवाल) झूठ बोलने की एंटी एयरक्राफट गन है’’
विज ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘झूठ बोलने की ये (केजरीवाल) एके गन है। उन्होंने कहा कि यमुना में जो पानी हरियाणा की सीमा तक जा रहा है, उसकी जांच कर लें, और जो पानी दिल्ली से अंत में बाहर चला जाता है, यदि उसकी जांच करेंगें, तो सारा इतिहास सामने आ जाएगा, कि किस प्रकार से ये (केजरीवाल) झूठ बोलने की एंटी एयरक्राफट गन है’’।
‘‘इन्होंने (केजरीवाल) झूठ का सहारा लेकर पार्टी बनाई थी, धोखे से पार्टी बनाई थी’’
उन्होंने कहा कि ‘‘इन्होंने (केजरीवाल) झूठ का सहारा लेकर पार्टी बनाई थी, धोखे से पार्टी बनाई थी। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे जी के आंदोलन में ये कहीं भी नहीं लिखा हुआ था कि राजनीतिक पार्टी बनाकर ये भ्रष्टाचार की गंदगी को दूर करेगें। राजनीतिक पार्टी बनाना इनके एजेंडे में नहीं था परंतु कुछ शरारती तत्वों ने उनकी (अन्ना हजारे) प्रसिद्धी का दोहन करते हुए इन्होंने (केजरीवाल) पार्टी बनाई और लोगों ने सोचा, कि यह अन्ना हजारे जी की सोच को आगे बढाएंगें’’।
‘‘आप पार्टी के लोग गंदगी को दूर करते-करते हुए आप ही गंदे हो गए’’
विज ने कहा कि ‘‘आप पार्टी के लोग गंदगी को दूर करते-करते हुए आप ही इतने गंदे हो गए जिसके तहत इनके कई मंत्री जेल होकर आ गए, और आज भी इनके मंत्री और स्वयं केजरीवाल जमानतों पर है, बरी नहीं हुए है। इसके अलावा, माननीय न्यायालय ने इनके ऊपर कुछ पाबंदियां भी लगा रखी है। विज ने कहा कि जो चीज धोखे से बनती है उसका अंत आज भी बुरा और कल भी बुरा है’’।
‘‘ये (केजरीवाल) झूठ बोलने की एंटी एयरक्राफट गन है’’
विज ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘झूठ बोलने की ये (केजरीवाल) एके गन है। उन्होंने कहा कि यमुना में जो पानी हरियाणा की सीमा तक जा रहा है, उसकी जांच कर लें, और जो पानी दिल्ली से अंत में बाहर चला जाता है, यदि उसकी जांच करेंगें, तो सारा इतिहास सामने आ जाएगा, कि किस प्रकार से ये (केजरीवाल) झूठ बोलने की एंटी एयरक्राफट गन है’’।
‘‘इन्होंने (केजरीवाल) झूठ का सहारा लेकर पार्टी बनाई थी, धोखे से पार्टी बनाई थी’’
उन्होंने कहा कि ‘‘इन्होंने (केजरीवाल) झूठ का सहारा लेकर पार्टी बनाई थी, धोखे से पार्टी बनाई थी। उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे जी के आंदोलन में ये कहीं भी नहीं लिखा हुआ था कि राजनीतिक पार्टी बनाकर ये भ्रष्टाचार की गंदगी को दूर करेगें। राजनीतिक पार्टी बनाना इनके एजेंडे में नहीं था परंतु कुछ शरारती तत्वों ने उनकी (अन्ना हजारे) प्रसिद्धी का दोहन करते हुए इन्होंने (केजरीवाल) पार्टी बनाई और लोगों ने सोचा, कि यह अन्ना हजारे जी की सोच को आगे बढाएंगें’’।
‘‘आप पार्टी के लोग गंदगी को दूर करते-करते हुए आप ही गंदे हो गए’’
विज ने कहा कि ‘‘आप पार्टी के लोग गंदगी को दूर करते-करते हुए आप ही इतने गंदे हो गए जिसके तहत इनके कई मंत्री जेल होकर आ गए, और आज भी इनके मंत्री और स्वयं केजरीवाल जमानतों पर है, बरी नहीं हुए है। इसके अलावा, माननीय न्यायालय ने इनके ऊपर कुछ पाबंदियां भी लगा रखी है। विज ने कहा कि जो चीज धोखे से बनती है उसका अंत आज भी बुरा और कल भी बुरा है’’।