पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पंचकूला में पंचायती राज विभाग के रिटायर्ड अफसर के घर रेड की। इस दौरान अलमारी और बेड में छुपाए 3.60 करोड़ कैश और सोने-चांदी के गहने बरामद किए गए। कैश इतना ज्यादा था कि एसीबी की टीम को इसे गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी।
- एसीबी को भ्रष्टाचार के आरोपी के घर मिले 3.60 करोड़ नकद।
- हरियाणा पंचायती राज विभाग में हुए बहुचर्चित घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिटायर्ड एकाउंट ऑफिसर (एओ) को गिरफ्तार कर लिया।
- आरोपी की पहचान शमशेर सिंह रिटायर्ड एओ निवासी सेक्टर 26 पंचकूला के रूप में हुई।
- आरोपी मूल रूप से हरियाणा के कैथल जिले में चौसाला गांव का रहने वाला है।
- आरोपी के पंचकूला स्थित सेक्टर 26 के निवास से 3 करोड़ 60 लाख रुपये नकद और बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए।
ये भी पढ़ें: हरियाणा का आदमी होने के बावजूद केजरीवाल का इस तरह हरियाणावासियों को बदनाम करना गलत- राजेश सपरा