श्री गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन को लेकर जिला में 18 नवम्बर से 21 नवम्बर 2025 तक यात्रा का आयोजन
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
यमुनानगर CITY LIFE HARYANA || श्री गुरू तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि श्री गुरू तेग बहादुर के शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन को लेकर जिला में 18 नवम्बर से 21 नवम्बर 2025 तक यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस यात्रा में सभी धर्मों के लोग, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के सदस्य एवं पदाधिकारीगण भाग लेंगे। इस यात्रा का आयोजन सिख धर्म की ओर किया जाएगा और इसे सफल बनाने के लिए प्रशासन की ओर से पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला में नगर कीर्तन यात्रा 18 नवम्बर को सढौरा से शुरू होकर सरावां, पाबनी, बाल छप्पर, गुलाब नगर, भेड़थल, व्यासपुर होते हुए कपाल मोचन में रात्रि ठहराव करेगी। इसी प्रकार 19 नवम्बर को कपाल मोचन से शुरू होकर मलिकपुर बांगर, लेदी, प्रतापनगर,छछरौली, बलाचौर, खारवन होते हुए बुडिय़ा रात्रि ठहराव होगा, 20 नवम्बर को बुडिय़ा से शुरू होकर जगाधरी, शर्मा टैंट चौंक, बड़ा गुरूद्वारा हनुमान गेट, प्रकाश चौंक, बस स्टैण्ड जगाधरी, अग्रसेन चौक, फव्वारा चौक, संतपुरा गुरूद्वारा, मेला सिंह चौक, नेहरू पार्क, जब्बीवाला गुरूद्वारा, ज्योति पैलेस के सामने से होते हुए जोडिय़ों गुरूद्वारा में रात्रि ठहराव करेगी।
उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर को नगर कीर्तन यात्रा जोडिय़ो गुरूद्वारा से शुरू होकर मण्डेबर, वर्कशॉप अंडरपास, आईटीआई, खेडी, सुढैल वाया ससौली, थाना छप्पर वाया भम्भौली, सरस्वती नगर, ऊंचा चांदना, सतगोली, टोपरा, हरनौल, रादौर, खेड़ी लक्खा सिंह, हड़तान, सिकंदरा होते हुए झींवरहेड़ी रात्रि ठहराव होगा। इसके उपरांत यह नगर कीर्तन यात्रा 22 नवम्बर को झींवरहेड़ी से रात्रि विश्राम के बाद कुरूक्षेत्र के लिए प्रस्थान करेगी।
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से नगर-निगम के आयुक्त कार्यक्रम के ओवर ऑल इंचार्ज होगें तथा संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना0) अपने-अपने उपमंडल में कार्यक्रम के सफल आयोजन बारे नोडल अधिकारी होगें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन-जिन स्थानों से होकर यह नगर कीर्तन यात्रा गुजरेगी उन सभी स्थानों पर सफाई व्यवस्था के व्यापक प्रबंध करवाए जाए।
सडक़ों की मुरम्मत समय रहते पूरी कर दें और किसी भी सडक़ में कोई गडढा इत्यादि न हो जिन गांवों से नगर कीर्तन यात्रा गुजरेगी वहां पर सरपंच इत्यादि के सहयोग से साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें और नगर कीर्तन यात्रा के लिए स्वागत गेट का भी प्रबंध करवाएं। नगर कीर्तन यात्रा के ठहराव के स्थान पर पीने के पानी की उचित व्यवस्था हो, पानी के टैंकर नगर कीर्तन यात्रा के साथ-साथ रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी अपने कार्य में कोताही न बरतें और आपसी तालमेल से अपने-अपने कार्यों को पूर्ण करें।
उपायुक्त ने बैठक में बताया कि नगर कीर्तन यात्रा में हरियाणा सरकार द्वारा डिजाइन किए हुए होर्डिंग्स फ्लेक्स इस्तेमाल किए जाए कोई भी व्यक्ति होर्डिंग में अपनी फोटो न लगवाएं। इस अवसर पर जिला के विभिन्न कॉलेजों में सेमिनार आयोजित होगें तथा रक्तदान शिविरों का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर कीर्तन यात्रा के रूट पर पड़ने वाले घने पेड़ों की टहनियों की छटाई एवं बिजली की तारों की मुरम्मत व उचित ऊंचाई पर करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा कपालमोचन यमुनानगर में 18 नवंबर को सैंड आर्ट शो का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जीएनजी कॉलेज यमुनानगर में 21 नवंबर को लाईट एवं साउंड शो का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखें और किसी भी प्रकार की कोई अनुशासनहीनता न होने पाए। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान जाम की स्थिति उत्पन्न न होने दें। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों से होकर नगर कीर्तन यात्रा गुजरेगी, उन स्थानों पर पड़ने वाले शराब व मीट आदि की दुकानें बंद रहेगी और यात्रा में शामिल कोई भी अधिकारी व कर्मचारी शराब, बीड़ी, तम्बाकू व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन न करें और मर्यादा में रहकर सिख धर्म की सभी धार्मिक मर्यादाओं का पालन करें।
इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त महावीर प्रसाद, जगाधरी के एसडीएम विश्वनाथ, व्यासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार, रादौर के एसडीएम नरेन्द्र कुमार, नगराधीश पीयूष गुप्ता, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, डीएफओ संदीप सैनी, डीएसपी कंवलजीत सिंह, व्यासपुर की बीडीपीओ आस्था गर्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें।
.png)
.jpeg)


