शहीद हुए 29 किसान भाइयों को दी गई श्रद्धांजलि
City Life Haryana | यमुनानगर : नेहरू पार्क पर आज किसान आंदोलन में शहीद हुए 29 किसान भाइयों को श्रद्धांजलि दी गई जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना ने बताया कि जैसा कि 20 तारीख को दिल्ली के अंदर किसान आंदोलन में शामिल , किसान जत्थे बंदियों ने एक निर्णय लिया था। उसी के चलते भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने वीडियो के माध्यम से सुबह 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक किसान आंदोलन में शहीद हुए किसान भाइयों को श्रद्धांजलि देने के लिए पूरे भारतवर्ष में सभी किसान भाइयों से श्रद्धांजलि दिवस मनाने का आह्वान किया था।
उसी के चलते आज यमुनानगर के नेहरू पार्क के पास यमुनानगर के किसानों ने इकट्ठा होकर किसान आंदोलन में शहीद किसान भाइयों को श्रद्धांजलि दी और उन्होंने बताया कि यह श्रद्धांजलि दिवस हर गांव में सुबह 11:00 से दिन के 1:00 बजे तक मनाया जाएगा