खंडहर बिल्डिंग मे मिला व्यक्ति का शव
City Life Haryana | यमुनानगर : यमुनानगर के फैजपुर गांव में सिंचाई विभाग में बनी कालोनी में एक खंडर में मिला व्यक्ति का अस्त व्यस्त शव । सिंचाई विभाग के चौकीदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसएचओ प्रताप नगर सुभाष चंद्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। अभी तक शव की शिनाख्त नही हो पाई है।
प्रताप नगर के पास गांव फैजपुर में सिंचाई विभाग की खंडहर हो चुकी कॉलोनी के कमरे के पीछे 40 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला , बताया जा रहा है कि सिंचाई विभाग के चौकीदार जब कॉलोनी में खड़े पेड़ों पर मार्किंग के लिए आए हुए थे। जैसे ही वह नींबू के पेड़ के पास पहुंचे तो वही जमीन में गड़ा एक व्यक्ति का शव दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव के समीप ही एक पैंट, जैकेट कुछ कपड़े पड़े मिले हैं। इस व्यक्ति की दोनों टांगे भी बुरी तरह से थोड़ी हुई है और शव के पास से ही पत्थर भी मिले हैं जिन पर खून लगा हुआ है । शव के ऊपर नमक डालकर जमीन में दबाया गया है। मृतक का केवल चेहरा नजर आ रहा है।
खंडहर बिल्डिंग मे मिला व्यक्ति का शव