संक्रमण को फैलने से रोकने में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें
विज ने कहा कि प्रदेशवासियों द्वारा कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की दिशा में शुरूआती दौर से ही पूरा सहयोग देने का काम किया जा रहा है। आगे भी निरंतर इस सहयोग को देना है। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों का डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज किया जा रहा है। रिकवरी रेट भी अच्छा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमें भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना है। यदि हम बाहर जाते हैं तो मास्क को जरूर पहनना है। मास्क ही वैक्सीन के रूप में एकमात्र वैकल्पिक उपाय है। हाथों को 20 सैकेंड तक अ‘छी तरह से साफ करना है। उन्होंने कहा कि यदि हम इन हिदायतों की शत-प्रतिशत पालना करते हैं तो कोरोना संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों को इसके बारे जागरूक करने के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ अन्य लोगों ने भी मास्क व सैनिटाइजर वितरित करके लोगों को इसकी उपयोगिता के बारे में भी जागरूक किया है। काफी हद तक लोगों में जागरूकता भी आई है। उन्होंने एक बार फिर लोगों से अपील की कि इस संक्रमण को फैलने से रोकने में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करें।