नगर निगम के मेयर तथा पार्षदों का चुनाव होगा 27 दिसंबर को
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि 27 दिसंबर को सोनीपत नगर निगम के मेयर और पार्षदों का चुनाव होगा। हरियाणा नगर निगम नियमावली 1994 तथा हरियाणा म्यूनिसिपल चुनाव नियमावली 1978 के नियम 19 (3), (4) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपायुक्त ने रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये हैं।
उपायुक्त ने मेयर के चुनाव के लिए नगर निगम के आयुक्त जगदीश शर्मा को रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। साथ ही सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के रूप में एसडीएम विजय सिंह, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुभाषचंद्र तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमरजीत सिंह और गन्नौर के एसडीएम सुरेंद्रपाल को नियुक्त किया है।
पार्षदों के चुनाव के लिए वार्ड नंबर-1 से 5 तक के लिए रिटर्निंग अधिकारी के रूप में एसडीएम विजय सिंह व सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मनीष मलिक को नियुक्त किया है। इन वार्डों के लिए नामांकन पत्र जमा करवाने के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय सोनीपत का स्थान निर्धारित किया गया है। वार्ड नंबर-6 से 10 तक के लिए रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त सुभाषचंद्र तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में खरखौदा के तहसीलदार अनिल कुमार को नियुक्त करते हुए नामांकन के लिए नगर निगम कार्यालय का स्थान निर्धारित किया गया है।
वार्ड नंबर-11 से 15 के लिए रिटर्निंग अधिकारी के रूप में जिला परिषद के सीईओ अमरजीत सिंह व सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में सोनीपत के उप-तहसीलदार बलवान सिंह को नियुक्त करते हुए नामांकन दाखिल करवाने के लिए जिला परिषद कार्यालय का निर्धारण किया गया है। इसी प्रकार वार्ड नंबर-16 से वार्ड-20 तक के लिए रिटर्निंग अधिकारी के रूप में गन्नौर के एसडीएम सुरेंद्रपाल व सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में तहसीलदार रविंद्र हुड्डा को नियुक्त करते हुए नामांकन जमा करवाने के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सोनीपत कार्यालय का निर्धारण किया गया है।