एक हज़ार वलिंटियर्स पर होना था ट्रायल , सिर्फ 350 लोगो को ही लगी वैक्सीन
रोहतक पीजीआई देश के तीन स्वास्थ्य संस्थानों में से एक है जहाँ को-वैक्सीन का ट्रायल होना है
City Life Haryana | रोहतक : इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन आने के दावों के बीच चिंता में डालने वाली खबर आ रही है, प्रसाशन को पीजीआई में कोविड वैक्सीन ट्रायल के लिए वॉलिंटियर्स ही नही मिल रहे। एक हजार वालंटियर पर ट्रायल करना था , लेकिन अभी तक 350 वालंटियर ही मिल पाए। इसके लिए पीजीआई प्रसाशन आगे आया है और लोगो से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आए, तभी कोविड वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो पाएगा। गौरतलब है कि तीसरे फेस का ट्रायल चला हुआ है और उम्मीद जताई जा रही थी कि 31 दिसंबर तक को-वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो जाएगा
वही पीजीआईएमएस के वीसी ओपी कालरा ने लोगो से अपील की है कि वो को-वैक्सीन ट्रायल के लिए सामने आए ताकि वैक्सीन का काम पूरा हो सके ।ओपी कालरा ने कहा कि कुल 25800 से ज्यादा वॉलिंटियर्स पर ट्रायल होना है जिसमे से एक हजार वालिंटियर पर पीजीआई में ट्रायल होना था लेकिन अभी तक 350 वॉलिंटियर्स ही पहुँच पाए है। वही प्रसिद्ध उद्योगपति राजेश जैन भी वालिंटियर है और वैक्सीन ट्रायल का हिस्सा है, उन्होंने भी लोगो से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने से कोई नुकसान नही है इसलिए लोगो को भी वैक्सीन ट्रायल का हिस्सा बनना चाहिए।