कोविड वैक्सीन के लिए 6793 स्वास्थय क्रमियो का डाटा
भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड
City Life Haryana | यमुनानगर : कोविड वैक्सीन के लिए जिला स्तर की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन डॉ विजय दहिया ने उपमण्डल अधिकारी लोक निर्माण विभाग यमुनानगर जसमेर सिंह व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विजय विवेक शर्मा के साथ नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का निरिक्षण किया। सिविल अस्पताल के निर्माण के लिए पुराना प्रशासनिक भवन पहले ही तोडा जा चुका है। जिससे कि जिला वैक्सीन स्टोर के लिए भी प्रयाप्त स्थान नही था। जिला की नियमित टीकाकरण के लिए उपलब्ध वैक्सीन के रखरखाव के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की हुई है। सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार जिला स्तर पर सभी लाभार्थीयों को कोविड वैक्सीन लगाना सुनिश्चित किया जाना है। जिसके मध्यनजऱ कोविड़ वैक्सीन के लिए कोल्ड चैन इक्वीपमैंटस् व उससे सबन्धित वैक्सीन सिरिजिंस के लिए ड्राई स्टोरेज स्पेस के लिए प्रयाप्त स्थान न होने की वजह से उसकी वैक्लपिक व्यवस्था करना सुनिशचित करना है।
डॉ दहिया ने उपमण्डल अधिकारी लोक निर्माण विभाग यमुनानगर से चर्चा करके उन्हें नवनिर्मित प्रशासनिक भवन में कुछ कमरों में वैकल्पिक व्यवस्था करने संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए। जिसके संदर्भ में उपमण्डल अधिकारी जसमेर सिंह ने वैकल्पिक व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। जिससे कि कोविड वैक्सिन के रखरखाव में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में शीघ्र ही स्वास्थय मुंख्यालय को सूचित कर दिया जाएगा कि हमारे पास कोविड़ वैक्सीन के रखरखाव की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोविड वैक्सीन के लिए 6793 स्वास्थय क्रमियो का डाटा भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है।
कोविड़ वैक्सीन के आने से पूर्व जिला स्तर की तैयारियों की समीक्षा करते हुए डॉ दहिया ने बताया कि जिला स्तर पर सभी स्वास्थ्य संस्थाओं के अधिकारियों की कोविड़ वैक्सीन के संबंध में जिला स्तर की ट्रैनिंग की जा चुकी है और अब ब्लाक स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों की ट्रैनिंग कराने की व्यवस्था चल रही है तांकि कोविड़ वैक्सीन को सुचारु रुप से लगाने के लिए वैक्सीन आगमन से पहले ही सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की ट्रैनिंग पूरी की जा सके। क्योंकि स्वास्थ्य विभाग सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत जनहित को देखते हुए सभी वांछित लाभार्थियों को कोविड़ वैक्सिन लगाने के लिए दृढ़ संकल्प है।