Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

चंडीगढ - यमुनानगर, करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला सहित कई जिलों में दी जा रही है 24 घंटे बिजली : बिजली मंत्री

  रणजीत सिंह चौटाला किसान आंदोलन पर पहली बार बोले


City Life Haryana
  चंडीगढ : हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि राज्य में बिजली के घरेलू कनैक्शन 30 दिनों के भीतर दिए जाएंगे। इसके अलावा, बिजली विभाग द्वारा 7500 टयूबवैल कनैक्शन दिए जा चुके हैं और 3500 टयूबवैल कनैक्शन आगामी फरवरी, 2021 तक जारी कर दिए जाएंगे।

- बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला की पत्रकारों से बातचीत..


-
रणजीत सिंह चौटाला किसान आंदोलन पर पहली बार बोले..

- किसानों का मसला कल हल होना चाहिए..

- कृषि कानूनों में मंत्रियों और विधायकों की नहीं कोई औकात..

- देश के लिए बढ़िया है कि मामला जल्दी हल हो जाए..

- लंबा नहीं चलना चाहिए, कल फैसला होना चाहिए..

- कहा, मैं किसान रहा हूं, हमने बहुत किए हैं प्रदर्शन..

- किसान बैठे तो हरियाणा में ही हैं और हरियाणा सरकार उनका तमाम वेलफेयर देख रही है..

- किसान शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं..

- हर आदमी का अधिकार है अपनी बात रखने का..

- 60-70 फ़ीसदी लोग खेती करते हैं इतने बड़ी संख्या में लोगों को खुश करना बहुत बड़ा काम है..

- मैं किसानों के पक्ष में हूं, खुद किसान हूं..

- केजरीवाल, अशोक गहलोत और ममता बनर्जी का क्या रोल हो सकता है इनमें..

- सेंट्रल गवर्नमेंट ने बनाए हैं कानून, यह स्ट्रेट का सब्जेक्ट ही नहीं है..

- अकाली दल और बेनीवाल छोड़ कर चले गए, एनडीए का साथ वह उनकी सोच है..

- पंजाब के मुख्यमंत्री का क्या रोल है हमारा तो कोई रोल ही नहीं है इसमें..

उन्होंने बताया कि कुल 17500 कनैक्शन के लिए आवेदन किये गये थे। शेष कनैक्शनों में किसानों को छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि अब किसानों को 3 स्टार मोटर बाजार से खरीदने की छूट दी गई है और ये कनैक्शन भी जल्द ही लगा दिए जायेंगे। बिजली मंत्री ने बताया कि आगामी 31 मार्च, 2021 तक प्रदेश भर के सभी खराब खंभों को ठीक किया जायेगा या बदल दिया जाएगा। इसके अलावा, बिजली विभाग के सभी खंम्भों की निशानदेही (मार्किंग) की जायेगी ताकि मुख्यालय स्तर से इनकी निगरानी की जा सके।

उन्होंने बताया कि अब ऐसे सभी खंभों का रिकार्ड भी रखा जाएगा ताकि किसी भी प्रकार का दुरूपयोग न हो सके। इस संबंध में पिछले दिनों बिजली निगमों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की गई जिसमें निर्देश दिए गए कि आगामी 31 मार्च, 2021 तक सभी खराब खंभों को ठीक किया जाए या उन्हें बदला जाए।

‘‘म्हारा गांव-जगमग गांव’’  

न्होंने बताया कि अब प्रदेश के 5080 गांवों को ‘‘म्हारा गांव-जगमग गांव’’ योजना के तहत 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। इस योजना के तहत लगभग 72 प्रतिशत गांवों को कवर कर लिया गया है और इसके अंतर्गत पंचकूला, अंबाला, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, गुरूग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, रेवाडी व फतेहाबाद जिलों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही शेष गांवों को भी इस योजना के तहत 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि बिजली के लाईन लॉस को 30 प्रतिशत से घटाकर 17 प्रतिशत तक लाया गया है और इसे और कम करने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाये गये हैं। उनका मानना है कि आने वाले समय में जल्द ही 3 से 4 प्रतिशत तक लाईन लोसिस को कम किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads