पंजाब के 27 खिलाड़ियों ने अवॉर्ड लौटाने का किया ऐलान
-किसानों के समर्थन में अपने अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया इन खिलाडियो
ने.
करतार सिंह पहलवान, ब्रिगेडियर हरचरण सिंह, दविंदर सिंग गरचा, सुरिंदर सोधी, गुनदीप कुमार, सुशील कोहली, मुखबैन सिंह, कर्नल बलबीर सिंह, गुरमैल सिंह, गोल्डन गर्ल रादबीर कौर, जगदीश सिंह, बलदेव सिंह, अजित सिंह, हरमीक सिंह, अजित पाल सिंह, चंचल रंधावा, साजन सिंह चीमा, हरदीप सिंह, अजैब सिंह, शाम लाल, हरविंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, सुमन शर्मा, प्रेमचंद ढिंडरा, बलविंदर सिंह, सरोज बाला।
आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने भी आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में पद्म विभूषण लौटाने का ऐलान किया।
हरसिमरत कौर पहले ही कृषि कानूनों के खिलाफ मोदी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुकी हैं। शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने भी पद्म भूषण सम्मान वापस कर दिया है।