Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

चं‍डीगढ - पूर्व हॉकी कप्तान परगट सिंह ने अवॉर्ड लौटाने का किया ऐलान

पंजाब के 27 खिलाड़ियों ने अवॉर्ड लौटाने का किया ऐलान


चंडीगढ
: सरकार और किसान नेताओं के बीच बैठक जारी है. बैठक में 40 संगठनों के किसान नेता शामिल हैं. इस बीच खबर आ रही है कि पूर्व हॉकी कप्तान परगट सिंह समेत पंजाब के 27 खिलाड़ियों ने किसानों के समर्थन में अपने अवॉर्ड लौटाने का ऐलान कर दिया है। परगट सिंह समेत सभी खिलाड़ी 5 दिसंबर को अपने अवॉर्ड लौटाएंगे।

-किसानों के समर्थन में अपने अवॉर्ड लौटाने का ऐलान किया इन खिलाडियो ने.

करतार सिंह पहलवान, ब्रिगेडियर हरचरण सिंह, दविंदर सिंग गरचा, सुरिंदर सोधी, गुनदीप कुमार, सुशील कोहली, मुखबैन सिंह, कर्नल बलबीर सिंह, गुरमैल सिंह, गोल्डन गर्ल रादबीर कौर, जगदीश सिंह, बलदेव सिंह, अजित सिंह, हरमीक सिंह, अजित पाल सिंह, चंचल रंधावा, साजन सिंह चीमा, हरदीप सिंह, अजैब सिंह, शाम लाल, हरविंदर सिंहहरमिंदर सिंह, सुमन शर्मा, प्रेमचंद ढिंडरा, बलविंदर सिंह, सरोज बाला।

आपको बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश​ सिंह बादल ने भी आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में पद्म विभूषण लौटाने का ऐलान किया।  

हरसिमरत कौर पहले ही कृषि कानूनों के खिलाफ मोदी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे चुकी हैं। शिरोमणि अकाली दल (डेमोक्रेटिक) के अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद सुखदेव सिंह ढींढसा ने भी पद्म भूषण सम्मान वापस कर दिया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads