67 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य
मुख्य सचिव चंडीगढ से वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से स्टेट टास्क फोर्स फॉर कोविड व राज्य स्टीयरिंग कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वैक्सीन को चिन्हित व्यक्तियों तक पहुंचाने की तैयारियों की समीक्षा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार कोरोना की वैक्सीन प्रदेश में पहले चरण में हैल्थ वर्करों को लगाई जाएगी जिनकी संख्या 2 लाख 25 हजार से 2 लाख 50 हजार तक है।
इसके बाद दूसरे चरण में जो कर्मचारी व अधिकारी सामने आकर कार्य करते हैं जिनमें पुलिस, सिविल वर्कर, फोर्स के कर्मचारी हैं जिनकी संख्या प्रदेश में करीब 4 लाख 50 हजार है और उसके बाद 50 वर्ष की आयु से ऊपर के आम जनता जिनकी संख्या प्रदेश में 58 लाख है और 50 वर्ष की आयु से नीचे जिन्हें अन्य कोई बीमारी है जिनकी संख्या करीब 2 लाख 25 हजार है, को वैक्सीन लगाने में शामिल किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर व अन्य टीमों का गठन किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि समय रहते इस कार्य को पूरा किया जाए।
सिविल सर्जन को निर्देश दिए कि वह स्वास्थ्य विभाग की टीम को अलर्ट रखें, जब भी वैक्सीन आए उसके रखने के प्रबंध, स्टोर आदि का प्रबंध करें। यह वैक्सीन करीब 7 डिग्री तापमान पर रखी जाती है। इसके लिए भी व्यवस्था पहले से की जाए ताकि समय रहते यह वैक्सीन जरूरतमंद को लगाई जा सके।