कृषि कानूनो के अलावा सरकार बिजली बिल कानून व अन्य जनविरोधी नीतियो में भी सुधार करे
इस अवसर पर महीपाल चमरोड़ी व सुभाष चन्द्र ने कहा कि सरकार द्वारा लागू किए गए 3 कृषि विधेयक पूरी तरह से किसानो के विरोध में है। इनका न केवल किसानो को नुकसान उठाना होगा बल्कि आम जनता पर भी इनका विपरीत असर होगा। इसलिए सरकार को इन काले कानूनो को वापिस लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कृषि कानूनो के अलावा सरकार बिजली बिल कानून व
अन्य जनविरोधी नीतियो में भी सुधार करे। नहीं तो यह आंदोलन किसान आंदोलन से आगे
बढक़र एक जन आंदोलन का रूप ले लेगा और पूरे देश में इस आंदोलन की लौ फैलेगी। जिसका
परिणाम सरकार को भुगतना होगा। मौके पर प्यारेलाल तवंर, रामसिंह, अमरनाथ सैनी, सुरेश कुमार, रामचन्द्र, छोटेलाल, धर्मचंद बुबका, कर्मसिंह, ज्ञानचंद, नाथीराम, कुलदीप शर्मा, कामेश्वर, वेदपाल, ओमप्रकाश, राव सिंह, जयपाल, रामफल, शुभम, संजू व प्रवीन
इत्यादि मौजूद थे।