Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

रादौर - दिल्ली आंदोलन में शहीद हुए किसानो को दी श्रद्धाजंलि

कृषि कानूनो के अलावा सरकार बिजली बिल कानून व अन्य जनविरोधी नीतियो में भी सुधार करे   


City Life Haryana
रादौर : दिल्ली किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानो को श्रद्धाजंलि देने के लिए श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन शहीद उधमसिंह कांबोज धर्मशाला रादौर व चमरोड़ी में किया गया। चमरोड़ी में जहां किसन सभा तहसील रादौर की ओर से महीपाल चमरोड़ी की अध्यक्षता में शहीद हुए किसानो को श्रद्धाजंलि दी गई जबकि कांबोज धर्मशाला रादौर में रिटायर्ड कर्मचारी संघ के किसान सैल के बैनर लते सुभाश चन्द्र की अध्यक्षता में शहीद किसानो को श्रद्धाजंलि दी गई। श्रद्धाजंलि सभा में निर्णय लिया गया कि किसान आंदोलन की आवाज गांव गांव तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर महीपाल चमरोड़ी व सुभाष चन्द्र ने कहा कि सरकार द्वारा लागू किए गए 3 कृषि विधेयक पूरी तरह से किसानो के विरोध में है। इनका न केवल किसानो को नुकसान उठाना होगा बल्कि आम जनता पर भी इनका विपरीत असर होगा। इसलिए सरकार को इन काले कानूनो को वापिस लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कृषि कानूनो के अलावा सरकार बिजली बिल कानून व अन्य जनविरोधी नीतियो में भी सुधार करे। नहीं तो यह आंदोलन किसान आंदोलन से आगे बढक़र एक जन आंदोलन का रूप ले लेगा और पूरे देश में इस आंदोलन की लौ फैलेगी। जिसका परिणाम सरकार को भुगतना होगा। मौके पर प्यारेलाल तवंर, रामसिंह, अमरनाथ सैनी, सुरेश कुमार, रामचन्द्र, छोटेलाल, धर्मचंद बुबका, कर्मसिंह, ज्ञानचंद, नाथीराम, कुलदीप शर्मा, कामेश्वर, वेदपाल, ओमप्रकाश, राव सिंह, जयपाल, रामफल, शुभम, संजू व प्रवीन इत्यादि मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads