आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज
इं
कुछ देर
बाद दो युवक आते दिखाई दिए जिन्हें रोककर पूछताछ की तो उनके पास से चोरी की बाइक
बरामद हुई। जिनकी पहचान मंगलोर निवासी पवन उर्फ पोनी व घनश्याम के नाम से हुई आरोपियों ने
पूछताछ में चोरी के 4 मामलों का खुलासा
किया आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
-चार मामलो
का खुलासा..
इंचार्ज
महरूफ अली ने बताया कि आरोपियों ने नवंबर माह में सडोरा मंडी के पास से 2 बाइक चोरी की थी। इसके अलावा
दोनों आरोपियों ने 15 दिसंबर को
बिलासपुर फार्म हाउस से एलईडी म्यूजिक साउंड सहित अन्य सामान चोरी किया था। इसके
अलावा आरोपियों ने 7 दिसंबर को
मॉडल टाउन में भी एक दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी दोनों बाइक
बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी पर पहले भी चोरी के मामले दर्ज है। जो
कोर्ट में विचाराधीन है।