कृषि कानूनों के विरोध में किसानो ने JIO SIM फूंक कर जताया रोष , कहा रिलायंस का करेंगे बहिष्कार
यमुनानगर में किसानों ने पंचकूला रुड़की नेशनल हाईवे गधोला मिल्क माजरा पर बने टोल को सुबह से ही पूरी तरह फ्री कर रखा है। इसी के साथ किसानों ने जियो के सिम फूंक कर अपना विरोध जताया। किसान नेताओं ने कहा कि यदि सरकार इन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती तो हम रिलायंस के मॉल पेट्रोल पंप उनको भी बंद करने का काम करेंगे। उनको बायकाट करने का काम करेंगे।
जियो के सिम फूंक कर विरोध जता रहे किसानों ने कहा कि आज किसान संगठनों ने निर्णय लिया था कि कृषि कानूनों के विरोध में पूरे देश में जितने भी टोल हैं उन्हें टोल फ्री किया जाएगा ।उसी कड़ी में आज पंचकूला रुड़की नेशनल हाईवे गधोला मिल्क माजरा के पास टोल को फ्री किया गया ।वही निर्णय लिया गया था कि हम जियो और रिलायंस का विरोध करेंगे ।उनके जिओ के सिम जलाकर कर यहां पर विरोध किया जा रहा है। आगे भी जैसे जैसे आदेश आएंगे। अगर इन कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो कहीं ना कहीं तो रिलायंस के मॉल पेट्रोल पंप है उनको भी बंद करने का काम करेंगे। अगर सरकार ने मारी मांगे नहीं मानी पेट्रोल पंप और मॉल को बॉयकाट करने का काम करेंगे।